Holi 2023 : दर्जनों बॉलीवुड गाने हैं जो होली के मौके पर डीजे पर बजाए जाते हैं. हालांकि अब बदलते समय में बॉलीवुड में भी बहुत कम होली सॉन्ग सुनने को मिलते हैं.
ये भी पढ़ें– होली के जश्न में डूबे सितारों संग जब हुई अजीबोगरीब घटनाएं, टल गया था बड़ा हादसा, जानें पूरा किस्सा
Holi 2023 : रंगों के त्योहार यानी होली को लेकर देशभर में तैयारियों शुरू हो गई हैं, इसके साथ ही लोगों को फिर से बॉलीवुड के होली सॉन्ग याद आ रहे हैं. हर साल होली के मौके पर एक होली ट्रैकलिस्ट है, जो त्योहार पर घर-घर बजता है, लेकिन 1-2 दिन बाद फिर उन गानों को हर कोई भुला देता है. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन और रेखा स्टारर फिल्म ‘सिलसिला’ का गाना ‘रंग बरसे’, ‘शोले’ के ‘होली के दिन दिल खिल जाते हैं’, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और राजेश खन्ना और आशा पारेख स्टारर ‘कटी पतंग’ के ‘आज ना छोड़ेंगे’ जैसे क्लासिक्स शामिल हैं.
ये था आखिरी गाना
ऐसे दर्जनों बॉलीवुड गाने हैं जो होली के मौके पर डीजे पर बजाए जाते हैं. हालांकि अब बदलते समय में बॉलीवुड में भी बहुत कम होली सॉन्ग सुनने को मिलते हैं. आखिरी बार होली पर गाना याद करें तो ‘बलम पिचकारी’ था. वहीं, टाइगर और ऋतिक की ‘वॉर’ के गाने ‘जय जय शिवशंकर’ बात करें तो उसे होली ट्रैक में नहीं गिना जा सकता, क्योंकि वो पुराने होली ट्रैक की तरह नहीं है. तो क्या वजह है जो अब बॉलीवुड में लेटेस्ट होली ट्रैक सुनने को नहीं मिलता. आइए जानते हैं क्या है इसकी वजह?
ये भी पढ़ें– Oscars 2023 से पहले फिर हुआ RRR का नाम! Alia Bhatt समेत इस सुपरस्टार को मिला हॉलीवुड ‘स्पॉटलाइट अवॉर्ड’
सुभाष घई ने बताई वजह
फिल्मों में होली की चमक धुंधली होने का सबसे बड़ा कारण तेजी से बदलता कल्चर और ट्रेंड है. फिल्म निर्माता सुभाष घई कहते हैं, ‘सिनेमा समाज का प्रतिबिंब है. होली और दिवाली के त्योहारों को अब सिनेमा में जगह नहीं मिलती. त्योहार मनाना पहले सामुदायिक प्रक्रिया हुआ करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. पहले लोग गणेश चतुर्थी, होली और दिवाली पर एक साथ आते थे. वे अब ऐसा नहीं करते. समय के साथ सब कुछ बदल जाता है. सिनेमा बदल गया है, वेशभूषा बदल गई है, रंग बदल गए हैं. भारत अभी भी अपने त्योहार मनाता है लेकिन छोटे शहरों में पुरानी परंपरा थोड़ी बची है, लेकिन बड़े शहरों में त्योहार अब पार्टी का रूप ले चुके हैं. लोग हल्के रंगों से खेलना पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें– दिलीप जोशी को मिली धमकी, 25 हथियारबंद लोगों ने ‘जेठालाल’ के घर को घेरा! अलर्ट मोड पर मुंबई पुलिस