All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Holika Dahan 2023: होलिका दहन के दिन राशि के अनुसार करें ये उपाय, कभी नहीं होगी धन की कमी

Holika Dahan 2023: होलिका दहन की पूजा करने से घर में नकारात्मकता खत्म होती है और खुशहाली आती है. इस दिन कुछ उपाय अपनाने से लोगों के जीवन में धन-धान्य की वृद्धि होती है.

ये भी पढ़ें– Holika Dahan 2023: होलिका दहन से पहले तैयार कर लें पूजा की सामग्री, इन बातों का रखें खास ध्यान

Holika Dahan 2023: फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि के दिन होलिका दहन किया जाता है जो कि इस बार 7 मार्च 2023, मंगलवार के दिन है. इस दिन होली जलाई जाती है (Happy Holi 2023 Date) उसे जलाने से पहले महिलाएं विधि-विधान के साथ पूजन करती हैं. (Holika Dahan 2023 Puja) कहते हैं कि होलिका दहन के दिन कुछ उपाय अपनाने से व्यक्ति के जीवन में आ रहे सभी संकट दूर होते हैं. आइए जानते हैं होलिका दहन के दिन राशि के अनुसार कौन से उपाय अपनाने चाहिए.

मेष राशि

मेष राशि के लोगों को होलिका दहन के दिन एक जटा वाला नारियल अपने घर में मंदिर में स्थापित करना चाहिए. इसके बाद कुमकुम, चावल और बताशे से इसका पूजन करें और अपनी समस्या बोलते हुए नारियल को कलावा बांधें. फिर रात्रि के समय होलिका की ​अग्नि में यह नारियल डाल दें.

ये भी पढ़ें– Vastu Tips For Plants: घर के आसपास गलती से भी न लगाएं ये 5 पेड़, चली जाएगी सारी धन-दौलत; परिवार के लोग होंगे गरीबी के शिकार

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातक होलिका दहन के दिन गुलाबी वस्त्र में 11 सुपारी और 5 कौड़ियां बांधकर बाधें. फिर इस कपड़े पर चंदन और इत्र लगाएं. इसे अपने सिर पर 7 बार वारें. इसे होलिका दहन के दिन अग्नि में डालें. रोजगार से जुड़ी सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी.

मिथुन राशि

इस राशि के लोग भगवान गणेश के की पूजा करें और उनके समक्ष 27 मखाने रखें. फिर घी का दीपक जलाएं और रात में चंद्र देव की पूजा करें. अपनी इच्छा बोलते हुए दाएं हाथ से मखाने अग्नि में डालें. नौकरी से जुड़ी समस्याएं खत्म हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें– सूर्य ग्रहण 2023: इन तारीखों पर विदेश यात्रा करना पड़ेगा भारी! इन 3 राशि वालों को हो सकता है नुकसान

कर्क राशि

इस राशि के लोग गेंहू और चावल के आटे से चौमुखी दीपक बनाकर इसमें तिल का तेल डालकर जलाएं. इसे घर के मुख्य द्वार पर रखें. होलिका की पूजा में जौ के 27 दाने डालें. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.

सिंह राशि

सिंह राशि के लोग पान का पत्ता लें उसमें एक सुपारी, घी में डूबे 2 लौंग लेकर इसके ऊपर रखें. साथ में एक बताशा भी रखें. सभी को सिर से 7 बार वारकर होलिका की अग्नि में डालें. सभी बिगड़े काम बन जाएंगे.

कन्या राशि

इस राशि के लोग 11 लौंग और 11 हरी दूर्वा लेकर उसपर बच्चों का हाथ लगवाकर घर के मंदिर में रख दें. इसके बाद होली की अग्नि में इन सभी चीजों को डाल दें. इससे आपके बच्चे बुरी नजर से बचे रहेंगे.

ये भी पढ़ें– Swastika: जानें किन बातों का संकेत होती हैं स्वास्तिक की 4 भुजाएं

तुला राशि

इस राशि के लोग पीपल के पत्ते में एक जायफल, थोडे से साबुत चावल और मिश्री रखें. इसे घर से घुमाते हुए होलिका की अग्नि में डाल दें. घर के बाहर मुख्य द्वार पर रोली से ऊँ का चिन्ह बनाएं. इससे घर के कलेश खत्म होते हैं.

वृश्चिक राशि

इस राशि के लोग एक पान के पत्ते पर साबुत सुपारी , 5 कमलगट्टे को घी में डुबोकर रखें. सभी को 27 बार ऊँ हनुमते नम: का जाप कर अग्नि में डालें. व्यापार की समस्या खत्म हो जाएगी.

धनु राशि

इस राशि के लोग नारियल को काटकर उसमें एक मुट्ठी सात अनाज भरकर घर के मंदिर में रखें. होलिका की पूजा में इस नारियल को माथे से छूकर अग्नि में डालें. नवग्रहों की समस्या खत्म होगी.

ये भी पढ़ें– पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खबर! मार्च में होगा ब्‍याज दरों पर फैसला, क्‍या 8% से नीचे जाएगी दर?

मकर राशि

इस राशि के लोग पीपल के पत्ते पर आधा मुट्ठी काले तिल रखें. अपनी इच्छा बोलकर पत्ते को घर की पश्चिम दिशा में रखें. शाम के समय अपने ऊपर से वारकर होलिका की अग्नि में डालें नजर दोष से छुटकारा मिलता है.

कुंभ राशि

इस राशि के लोग एक बड़े पान का पत्ते लें उसमें एक मुट्ठी हवन सामग्री डालें. मन की इच्छा बोलकर इसे होलिका की अग्नि में डालें. जायदाद के झगड़े खत्म हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें– Zoom ने 1300 कर्मचारियों को निकालने के बाद अपने चेयरमैन को भी किया Fire; जानिए क्या थी वजह

मीन राशि

इस राशि के लोग बड़े पान का पत्ता लें. इसमें एक मुट्ठी हवन सामग्री और एक हल्दी की गांठ, साबुत सुपारी और कपूर डालें. होलिका की 7 बार परिक्रमा करके इसे अग्नि में डालें. शारीरिक कष्ट दूर हो जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top