Rekha Jhunjhunwala portfolio: पिछले एक महीने में स्टार हेल्थ इंश्योरेंस और मेट्रो ब्रांड्स के शेयरों में वृद्धि के कारण रेखा झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में कुल वृद्धि ₹650 करोड़ से अधिक है.
ये भी पढ़ें– ताजनगरी पहुंची आगरा की पहली मेट्रो ट्रेन, दौड़ेगी 80-90 km/ph की स्पीड से, एक बार में 974 यात्री कर सकेंगे सफर
नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार के बिग बुल कहे जानें वाले राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला भी शेयर बाजार में खूब अपना ड़ंका बजा रही हैं. इनकी कुल संपत्ति ₹650 करोड़ तक बढ़ गई है. रेखा झुनझुनवाला की संपत्ति बढ़ने का मुख्य कारण उनके पोर्टफोलियों में शामिल दो शेयरों में आई तेजी है. पिछले एक महीने में मेट्रो ब्रांड्स और स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया. पिछले कुछ सत्रों में दलाल स्ट्रीट और वैश्विक बाजार में ट्रेंड रिवर्सल के बाद, लार्ज-कैप और मिड-कैप शेयरों ने मजबूत प्रदर्शन किया है. यह तेजी अमेरिकी डॉलर की दरों में तेजी से बढ़ोतरी के कारण इक्विटी बाजार में लंबे समय तक सुस्ती के बाद आई.
ये भी पढ़ें– Indian Railway: रेलवे टिकट के साथ ही स्टेशन पर मुफ्त मिलती है ये चीज, बहुत ही कम लोगों को है जानकारी
हाल ही में रेखा झुनझुनवाला सिर्फ 2 हफ्तों में 1000 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस खबर को सुनते ही कई लोग काफी ज्यादा हैरान हो रहे हैं. बता दें कि 2 फरवरी को टाइटन कंपनी के शेयर की कीमत 2310 रुपये थी, जो 2535 रुपये हो गया. इस तरह सिर्फ दो हफ्तों में ही इस शेयर के भाव 225 रुपये बढ़ गए.
रेखा झुनझुनवाला की स्टार हेल्थ इंश्योरेंस में हिस्सेदारी
दिसंबर 2021 में लिस्ट होने के बाद स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के रेखा झुनझुनवाला के पति राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी में 10,07,53,935 शेयर या 17.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. अब राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद ये शेयर उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास चले गए हैं. उस हिसाब से रेखा झुनझुनवाला के पास स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के 10,07,53,935 शेयर हैं.
मेट्रो ब्रांड्स में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
अक्टूबर से दिसंबर 2022 तिमाही के लिए मेट्रो ब्रांड्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पास मेट्रो ब्रांड्स के 3,91,53,600 शेयर हैं. उनके पति राकेश झुनझुनवाला प्री-आईपीओ स्टेप के बाद से इस कंपनी में एक निवेशक थे और उनके पति राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु के बाद मेट्रो ब्रांड्स के शेयर रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो शेयरों में से एक बन गए.
ये भी पढ़ें– UPI यूज करने वालों के लिए जरूरी अपडेट, RBI गवर्नर ने दी यह बड़ी जानकारी
रेखा झुनझुनवाला की संपत्ति में हुआ इजाफा
पिछले एक महीने में, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस शेयर की कीमत ₹530.95 से चढ़कर ₹578.05 प्रति शेयर हो गई है, इस अवधि में ₹47.10 प्रति शेयर की वृद्धि हुई है. जैसा कि रेखा झुनझुनवाला के पास 10,07,53,935 स्टार हेल्थ इंश्योरेंस शेयर हैं, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस शेयर की कीमत में वृद्धि के कारण रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ में वृद्धि लगभग ₹475 करोड़ है.
ये भी पढ़ें– गुजरात: पूर्व IAS अफसर प्रदीप शर्मा अरेस्ट, तत्कालीन सीएम मोदी की सरकार पर लगाया था गंभीर आरोप
इसी तरह, मेट्रो ब्रांड्स के शेयर की कीमत पिछले एक महीने में ₹45.70 प्रति शेयर बढ़ी है. जैसा कि रेखा झुनझुनवाला के पास 3,91,53,600 मेट्रो ब्रांड्स के शेयर हैं, उस हिसाब से उनकी संपत्ति लगभग ₹179 करोड़ बढ़ गई है. पिछले एक महीने में स्टार हेल्थ इंश्योरेंस और मेट्रो ब्रांड्स के शेयरों में वृद्धि के कारण रेखा झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में कुल वृद्धि ₹650 करोड़ से अधिक है.