All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

होली के मौके पर कब बंद रहेगा शेयर बाजार, 7 या 8 मार्च को, बीएसई और एनएसई ने खुद बताई डेट

stock

Share Market Today : भारतीय शेयर बाजार में होली के मौके पर हर साल एक दिन के लिए ट्रेडिंग बंद रहती है. आप भी निवेशक हैं तो जरूर इस पर निगाह होगी कि आखिर किस दिन ट्रेडिंग नहीं होनी है. अगर इसकी डेट को लेकर भ्रम है तो बीएसई और एनएसई ने आपकी यह समस्‍या दूर कर दी है और छुट्टी की डेट भी घोषित कर दी है.

ये भी पढ़ेंStock Market Holiday: आज बंद रहेंगे NSE, BSE और कमोडिटी मार्केट, यहां जानें पूरा शेड्यूल

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में ट्रेडिंग करने वाले लाखों निवेशकों के लिए बड़ी खबर है. होली के मौके पर एक दिन के लिए शेयर बाजार बंद (Share Market Closed) रहेगा. निवेशकों में इस बात को लेकर भ्रम है कि आखिर यह छुट्टी किस दिन होगी. 7 मार्च को या 8 मार्च को, क्‍योंकि ज्‍यादातर जगहों पर 8 मार्च को ही होली का रंग खेला जाएगा. निवेशकों का यह भ्रम बीएसई और एनएसई ने खुद दूर कर दिया है और होली के मौके पर अवकाश की डेट बता दी है.

नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (NSE) और बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि 7 मार्च को होली के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा. इसकी वजह है कि महाराष्‍ट्र में 7 मार्च को ही होली की छुट्टियां घोषित की गई हैं. शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे निवेशकों को आज निराशा होगी, क्‍योंकि बाजार के दोनों ही एक्‍सचेंज पूरी तरह बंद रहेंगे. हालांकि, कल यानी 8 मार्च को फिर पहले की तरह ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें– होली पर फ्लाइट वाले उठा रहे ‘नाजायज’ फायदा, पटना-लखनऊ वाले परेशान, पर मिल गया तोड़.. अब बच सकते हैं पूरे ₹13,000

ये बाजार भी बंद रहेंगे आज
शेयर बाजार के अलावा आज होली के मौके पर थोक कमोडिटी बाजार, मेटल और बुलियन बाजार भी बंद रहेगा. इसके अलावा फॉरेक्‍स मार्केट यानी मुद्रा विनिमय बाजार को भी आज बंद रखा गया है, जबकि कमोडिटी फ्यूचर मार्केट में भी आज ट्रेडिंग नहीं की जाएगी. इससे पहले 6 मार्च को सेंसेक्‍स ने 415 अंकों का उछाल हासिल किया था, जिससे निवेशकों की संपत्ति भी करीब 4.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई थी.

यहां शाम को होगी ट्रेडिंग
होली के मौके पर भारत का पहला लिस्‍टेड एक्‍यचेंज यानी मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज ऑफ इंडिया भी सुबह के सत्र में बंद रहेगा. कमोडिटी डेरिवेटिव सेग्‍मेंट भी सुबह के सत्र में आज बंद रहेगा. दोनों ही एक्‍सचेंज पर सुबह का सत्र 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलता है, वहीं शाम का सत्र 5 बजे से 11.30 या 11.55 बजे तक चलता है. दोनों ही एक्‍सचेंज पर शाम वाले सत्र में आज भी ट्रेडिंग होगी.

ये भी पढ़ें– पैन-आधार लिंक के अलावा 31 मार्च तक और क्या-क्या करना है? जान लें वरना पड़ सकता है पछताना!

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top