All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

5 Best Tax Saving Schemes: जानिए किस स्कीम में कितना रिटर्न मिलता है और टैक्स में कितनी राहत मिलती है

5 Best Tax Saving and investment Schemes: फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के मुताबिक गुड टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट (tax-saving investment ) वह कहलाता है जो निवेश के लिहाज से शानदार हो और उसपर टैक्स में छूट का फायदा अलग से मिलता हो.

5 Best Tax saving scheme: फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की मानें तो गुड टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट (tax-saving investment ) वह कहलाता है जो निवेश के लिहाज से शानदार हो और उसपर टैक्स में छूट का फायदा अलग से मिलता हो. अगर आपके निवेश पर अच्छा रिटर्न नहीं मिल रहा है और वह टैक्स बचाने में मदद भी कर रहा है तो आपको निवेश के नए विकल्पों पर विचार करना चाहिए. दर्जनों ऐसी स्कीम्स हैं जो अच्छे रिटर्न के साथ-साथ टैक्स सेविंग का डबल फायदा पहुंचाती हैं. आइए 5 ऐसी शानदार स्कीम्स के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ेंGautam Adani ने अमीरों की लिस्ट में 12 पायदान की लगाई छलांग, अब इस स्थान पर पहुंचे…

ELSS (Equity-linked savings scheme)

ELSS Mutual Funds ऐसी स्कीम्स होती है, जिसमें टैक्स बेनिफिट और तगड़े रिटर्न का डबल बेनिफिट मिलता है. ELSS स्कीम्स में निवेश करने पर सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए के डिडक्शन का लाभ मिलता है. इसका लॉक-इन पीरियड 3 सालों का होता है. स्कीम्स जब मैच्योर होती है तो नेट रिटर्न लॉन्ग टर्म कैपिटल (LTCG) गेन के तहत आता है. इस कैपिटल गेन पर 10 फीसदी की दर से टैक्स लगता है. एक वित्त वर्ष में 1 लाख तक लॉन्ग टर्म गेन टैक्स फ्री होता है. उसके बाद की राशि पर टैक्स काटा जाता है.

NSC (National Savings Certificate )

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट एक स्मॉल सेविंग स्कीम है. इसमें रिटर्न गारंटीड है. इसमें एक वित्त वर्ष में कम से कम 1000 रुपए निवेश करना होगा. वर्तमान में 7 फीसदी का फिक्स्ड रिटर्न मिल रहा है. इसकी अवधि 5 सालों की होती है. यह इसका लॉक-इन पीरियड है. सेक्शन 80सी के तहत डिडक्शन का लाभ मिलता है.

Public Provident Fund (PPF)

पब्लिक प्रोविडेंड फंड EEE कैटिगरी वाली स्मॉल सेविंग स्कीम है. अगर निवेश का नजरिया लंबी अवधि का है तो इसमे निवेश कर सकते हैं. यह 15 सालों में मैच्योर होता है. एक वित्त वर्ष में कम से कम 500 रुपए जमा करना होगा. अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक निवेश किया जा सकता है. सेक्शन 80सी के तहत  डिडक्शन का लाभ मिलता है. वर्तमान में इंटरेस्ट रेट 7.1 फीसदी है. इंटरेस्ट का कुलकुलेशन सालाना कम्पाउंडिंग आधार पर होता है.

ये भी पढ़ेंReliance ने 50 वर्ष पुराने ब्रांड कैंपा को नए अवतार में किया पेश, पेप्सी और कोका कोला को देगा सीधी टक्कर

Sukanya Samriddhi Yojana (SSY)

सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स फ्री स्मॉल सेविंग स्कीम है. यह स्कीम लड़कियों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. इसे 22 जनवरी 2015 को लॉन्च किया गया था. 10 साल तक की लड़की के नाम पर उसके पैरेंट्स इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत निवेश करने पर 80सी के तहत डिडक्शन का लाभ मिलता है. एक वित्त वर्ष में मिनिमम 250 रुपए जमा किया जा सकता है. इंटरेस्ट रेट 7.6 फीसदी है. अकाउंट ओपनिंग के बाद 21 सालों में यह स्कीम मैच्योर होती है.

ULIP Plans

यह एक ऐसी इंश्योरेंस पॉलिसी है जिसमें इंश्योरेंस और इन्वेस्टमेंट का डबल बेनिफिट मिलता है. यह पॉलिसी होल्डर को लाइफ प्रोटेक्शन देता है और मैच्योरिटी पर रिटर्न भी देता है. यूलिप प्लान पर कई चरणों में टैक्स बेनिफिट मिलता है. प्रीमियम पेमेंट पर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है. सेक्शन 10(10D) के तहत मैच्योरिटी पर टैक्स बेनिफिट मिलता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top