All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gautam Adani ने अमीरों की लिस्ट में 12 पायदान की लगाई छलांग, अब इस स्थान पर पहुंचे…

Adani Group Latest News: गौतम अडानी (Gautam Adani) के ऊपर से मुसीबतों के बादल छंटने लगे हैं. अडानी की नेटवर्थ में अब जोरदार इजाफा हुआ है, जिसकी वजह से वह अरबपतियों की लिस्ट में 12 पायदान ऊपर पहुंच गए हैं.

Gautam Adani Net Worth: गौतम अडानी (Gautam Adani) के ऊपर से मुसीबतों के बादल छंटने लगे हैं. अडानी की नेटवर्थ में अब जोरदार इजाफा हुआ है, जिसकी वजह से वह अरबपतियों की लिस्ट में 12 पायदान ऊपर पहुंच गए हैं. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद में अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी, जिसकी वजह से अडानी की नेटवर्थ में भी गिरावट आई थी और वह अमीरों की लिस्ट में 34वें स्थान पर पहुंच गए थे. फिलहाल अब उन्होंने फिर से कमबैक कर लिया है. 

ये भी पढ़ेंकाम की बात: किराये पर मकान दिया है तो रेंटल इनकम पर भी बचा सकते हैं टैक्स, जानें Tax Saving का तरीका

कितनी बढ़ी नेटवर्थ
Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, पिछसे 24 घंटों में अडानी की नेटवर्थ 1.97 अरब डॉलर बढ़कर 54 अरब डॉलर पर पहुंच गई और वह अब 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, पहले वह 34वें स्थान पर थे. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी को पब्लिश की गई थी, जिसके बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में हर दिन लोअर सर्किट लग रहा था.  

85 फीसदी तक फिसल गए थे शेयर
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के अगले ही दिन अडानी के शेयरों में भूचाल आ गया था. महीने भर में ही कंपनी के शेयर 25 से 85 फीसदी फिसल गए थे. इसके साथ ही ग्रुप का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपये घटकर 100 अरब डॉलर के नीचे आ गया था.

शेयर रखे गए गिरवी
इसके साथ ही खबर आ रही है कि अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर की प्रमुख फर्म द्वारा लिए गए ऋण की सुरक्षा के तौर पर गिरवी रखे गए हैं. एसबीआई कैप न्यासी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के और 0.99 फीसदी शेयर अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के कर्जदाताओं के लाभ के लिए गिरवी रख दिए गए हैं. अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड के अतिरिक्त 0.76 फीसदी शेयर बैंकों में गिरवी रखे हैं.

ये भी पढ़ेंReliance ने 50 वर्ष पुराने ब्रांड कैंपा को नए अवतार में किया पेश, पेप्सी और कोका कोला को देगा सीधी टक्कर

एसबीआई ने दी जानकारी
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की इकाई एसबीआई कैप ने हालांकि यह जानकारी नहीं दी कि अडाणी एंटरप्राइजेज ने कितना कर्ज लिया है, जिसके लिए शेयर गिरवी रखे गए हैं. हालिया घटनाक्रम के बाद, एसबीआई कैप के पास अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के दो फीसदी शेयर गिरवी हो गए हैं. अडाणी ट्रांसमिशन के मामले में यह आंकड़ा 1.32 फीसदी है. इससे पहले सात मार्च को अडाणी समूह ने कहा था कि उसने 7,374 करोड़ रुपये का लोन चुका दिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top