पंजाब नेशनल बैंक (PNB) चेक भुगतान (Cheque payment) के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर रहा है. यह नया नियम अगले महीने की 5 तारीख से प्रभावी होगा.
नई दिल्ली. देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ग्राहकों के लिए भुगतान के नियमों में अहम बदलाव करने जा रहा है. दरअसल, पीएनबी पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay system) लागू कर रहा है. इसके तहत बिना वेरिफिकेशन के चेक भुगतान (Cheque payment) नहीं होगा. नियम के मुताबिक, ऐसा नहीं होने पर चेक लौटा दिया जाएगा. चेक पेमेंट का यह नया नियम अगले महीने की 5 तारीख से प्रभावी होगा. पहले पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत सीमा 10 लाख रुपये और उससे ज्यादा की थी.
ये भी पढ़ें– किसानों के लिए बड़ी खबर, अब 1 रुपये में होगा फसल का बीमा, इस ऐलान से निहाल हो गए अन्नदाता!
इसके बाद अगर ग्राहक ब्रांच या डिजिटल चैनल के जरिए 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा राशि का चेक जारी करते हैं तो पीपीएस कंफर्मेशन अनिवार्य होगा. ग्राहकों को अकाउंट नंबर, चेक नंबर, चेक अल्फा, चेक डेट, चेक अमाउंट और लाभार्थी का नाम देना पड़ेगा. आइए जानते हैं क्या है ये और आप कैसे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्या है पॉजिटिव पे सिस्टम?
पीपीएस भारतीय नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन (NPCI) की ओर से बनाया गया एक मेकैनिज्म है, जिसके लिए बैंक ग्राहकों को उनके द्वारा जारी किए जा रहे चेक की जानकारी उस बैंक को देनी होती है जहां उनका सेविंक अकाउंट होता है. क्लीयरेंस के लिए चेक पेश करने से पहले इन जानकारी को शेयर करना होता है. मालूम हो कि चेक की जानकारी को कई तरीकों से प्रस्तुत किया जा सकता है.
PNB चेक के लिए कैसे उठाएं PPS का लाभ?
ब्रांच ऑफिस, ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग (PNB ONE), या SMS बैंकिंग के माध्यम से चेक की जानकारी देकर पॉजिटिव पे सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस संदर्भ में पीएनबी ने कहा कि चेक पेश करने की तारीख से एक दिन पहले जानकारी देनी होती है.
ये भी पढ़ें– PM Kisan के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी! घर बैठे-बैठे बदल सकेंगे अब ये जरूरी चीजें
धोखाधड़ी को कैसे रोकेगा PPS
पीपीएस के तहत चेक जारी करने वाले को एसएमएस, मोबाइल ऐप, नेट बैंकिंग या एटीएम से बैंक को चेक की डिटेल देनी होगी. जब चेक बैंक पहुंचेगा तो अकाउंट होल्डर की तरफ से दी गई जानकारी की जांच की जाएगी. इस दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर चेक रिजेक्ट कर दिया जाएगा. पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि पीपीएस कंफर्मेशन नहीं होने पर चेक लौटा दिया जाएगा.
PPS के तहत वेरिफिकेशन के लिए कैसे शेयर करें चेक की जानकारी?
1. पीएनबी नेट बैंकिंग में लॉग इन करें.
2. वैल्यू एडेड सर्विसेज के तहत ‘पॉजिटिव पे सिस्टम’ टैब पर क्लिक करें.
3. ड्रॉप डाउन मेनू से अकाउंट नंबर चुनें.
4. इसके बाद ग्राहक को छह अंकों का चेक नंबर, चेक अल्फा (3 कैरेक्टर), चेक की तारीख, चेक की राशि और लाभार्थी का नाम जमा करना होगा.
5. ट्रांजेक्शन के लिए पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट टैब पर क्लिक करें.
6. SMS से अगर डिटेल देनी है तो अकाउंट नंबर, चेक नंबर, चेक अल्फा, चेक राशि, चेक की डेट की जानकारी देनी होगी.