All for Joomla All for Webmasters
टेक

इस Fan के आगे AC भी है फेल! ऑन करते ही पंखे से निकलेंगे बादल; जानिए कीमत

गर्मी के आते ही हर कंपनियां अपने-अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर रहा है. गर्मी आते ही कई नए एयर कंडीशनर, कूलर और फैन आ गए हैं. ओरिएंट ने भी में एक क्लाउड फैन को पेश किया है, जो मिनटों में घर को ठंडा कर देता है. इसकी कीमत भी काफी कम है. फैन में एक इन-बिल्ट क्लाउड चैंबर दिया गया है, जो पानी को क्लाउड में बदल देता है और फैन के ब्लेड उन्हें पूरे कमरे में फैला देता है. आइए जानते हैं Orient Electric CLOUD 3 की कीमत और फीचर्स…

ये भी पढ़ें Koo ऐप ने शुरू किया ChatGPT का इस्तेमाल, यूजर के लिए पोस्ट लिखना हुआ बेहद आसान, Twitter के लिए नई चुनौती

Orient CLOUD 3

बता दें, ओरिएंट का यह पहला क्लाउड फैन है. इसका नाम Orient CLOUD 3 है. इसको भारतीय घरों के लिहाज से डिजाइन किया गया है. यह मिनटों में कमरे को ठंडा कर देता है. इसमें 4 से 5 लीटर का वॉटर टैंक दिया गया है जो 8 घंटें तक चल सकता है. इसमें पैनल्स भी मिलते हैं, जिससे बादल निकलते हैं.

Orient CLOUD 3 Price

Orient CLOUD 3 क्लाउडचिल टेक्नोलॉजी के साथ आता है. यह टेम्परेचर को 12 डिग्री तक कम कर देता है. इसका डिजाइन भी जबरदस्त है. फैन को लिविंग रूम, बेडरूम या स्टडी रूम में रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी कीमत भी सिर्फ 15,999 रुपये है.

ये भी पढ़ें–  Trai का आदेश! अगले 5 दिनों में बंद हो जाएंगे 10 अंक वाले मोबाइल नंबर

Orient CLOUD 3 Specs

Orient CLOUD 3 साइलेंट ऑपरेशन फीचर के साथ आता है. मतलब चलने पर शोर नहीं होगा. इसमें इन-बिल्ट क्लाउच चैम्बर्स मिलते हैं, जो पानी को बादल में तब्दील कर देता है और कमरे को ठंडा कर देता है. 

Orient CLOUD 3 Features

Orient CLOUD 3 में तीन सेटिंग्स मिलती हैं, इन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. यह फैन तीन लोगों के हिसाब से सबसे बेस्ट है. इसमें ब्रीज मोड भी मिलता है, जो कमरे को जल्दी ठंडा करने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें–  WhatsApp ने लॉन्च किए 21 नए Emojis, नहीं होगी Download की जरूरत; बस करें ये काम

Orient CLOUD 3 Avaibility

Orient CLOUD 3 को दो कलर (ब्लैक और व्हाइट) में पेश किया गया है. अमेजन से आप इसको आराम से खरीद सकते हैं. इस समय आपको कई बैंक ऑफर्स भी मिल जाएंगे, जो इसकी कीमत को और कम कर देंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top