All for Joomla All for Webmasters
टेक

गर्मी के मौसम में AC के दाम को लेकर बड़ी खबर, इस समय से बढ़ेंगी एयर कंडीशनर की कीमतें

AC Price Hike Possibilities: भारत का आवासीय एसी बाजार 70 से 75 लाख यूनिट का होने की उम्मीद है. इस क्षेत्र में 15 से अधिक कंपनियां कार्यरत हैं. हालांकि इस बार एसी के दाम बढ़ने की उम्मीद है, जानें कितने

AC Price in Summer: एयर कंडीशनर (एसी) कंपनियों को उम्मीद है कि पारा चढ़ने के साथ ही मांग बढ़ने से इस वर्ष उनकी बिक्री में दहाई अंक यानी 10 फीसदी से अधिक की वृद्धि होगी. हालांकि, उनका कहना है कि घरेलू एयर कंडीशनर के दाम करीब पांच फीसदी बढ़ सकते हैं.

इस बार मांग बढ़ेगी- गोदरेज अप्लायंसेज
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हाल में कहा था कि इस वर्ष अप्रैल और मई माह में तापमान ‘सामान्य से अधिक’’ रह सकता है. इससे उत्साहित एसी विनिर्माताओं वोल्टास, हिताची, एलजी, पैनासॉनिक और गोदरेज अप्लायंसेज का मानना है कि इस बार मांग बढ़ेगी. इससे पहले दो साल कोविड-19 के कारण बाजार में व्यवधान उत्पन्न हो गया था. कुछ कंपनियों का कहना है कि इस मौसम में एसी की अधिक मांग होने के कारण एसी और ठंडक प्रदान करने वाले अन्य उत्पादों की कमी हो सकती है.

वोल्टास का ये है कहना
टाटा समूह की कंपनी वोल्टास के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रदीप बक्शी ने कहा, “2021-22 के दौरान उद्योग को दामों में दहाई अंकों की बढ़ोतरी का कई बार सामना करना पड़ा. हालांकि, हमने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि ग्राहक इन गर्मियों में ठंडक प्रदान करने वाले उत्पाद खरीदने से पीछे न हटें. इसलिए हमने कई तरह के ऑफर और ईएमआई विकल्प दिए हैं.”

कुल बिक्री में 35-40 फीसदी बिक्री गर्मियों में होगी- CEAMA
कलपुर्जों, धातुओं विशेषकर तांबा और एल्युमिनियम की बढ़ती कीमतें और कच्चे तेल के बढ़ते दाम के असर को कम करने के लिए उद्योग ने पिछली तिमाही में मूल्यवृद्धि की थी. उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरण विनिर्माता संघ (सीईएएमए) ने उम्मीद जताई कि गर्मियों के इस मौसम की साल की कुल बिक्री में हिस्सेदारी 35 से 40 फीसदी हो सकती है. सीईएएमए के अध्यक्ष एरिक ब्रेगेंजा ने कहा, “बीते कुछ वर्षों से कीमतें अस्थिर रही हैं. महामारी से हालात और भी बदतर हो गए. बीते 18 महीनों में उपभोक्ता उपकरण क्षेत्र में कीमतें 15 फीसदी तक बढ़ीं. कमोडिटी और कच्चे माल के दाम बढ़ने से उद्योग लगातार दबाव में है.” उन्होंने कहा, “मूल्यवृद्धि उपभोक्ताओं को तुरंत प्रभावित नहीं करेगी, क्योंकि मार्च-अप्रैल, 2022 तक का उत्पादन पहले से तय है. मई से कीमतें बढ़ सकती हैं.” ब्रेगेंजा ने कहा कि भारत का आवासीय एसी बाजार 70 से 75 लाख यूनिट का होने की उम्मीद है. इस क्षेत्र में 15 से अधिक कंपनियां कार्यरत हैं.

अप्रैल तक दाम 3-4 फीसदी बढ़ेंगे- हिताची
जॉनसन के नियंत्रण वाली हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया का कहना है कि ‘वर्क फ्रॉम होम’ की संस्कृति उद्योग में वृद्धि की कारक है. कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गुरमीत सिंह ने कहा, “कमोडिटी और अन्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारण हमें अप्रैल तक दाम तीन से चार फीसदी बढ़ाने होंगे.” पिछले साल तक तीन स्टार वाले इन्वर्टर स्प्लिट एसी की कीमत 33,500 रुपये थी जो अब 36,500 से 37,000 रुपये हो गई है.

इंडस्ट्री में 10 फीसदी या ज्यादा की बढ़त की उम्मीद
गोदरेज अप्लायंसेज के कारोबार प्रमुख और कार्यकारी उपाध्यक्ष कमल नंदी ने कहा कि बीती दो गर्मियां लॉकडाउन के कारण प्रभावित रहीं और कई उपभोक्ताओं ने खरीद टाल दी. हालांकि, कई कंपनियों द्वारा घर से काम करने की संस्कृति अपनाई गई है, तापमान भी लगातार बढ़ रहा है जिससे मूल्यवृद्धि के बावजूद मांग बढ़ेगी. पैनासॉनिक इंडिया के कारोबार प्रमुख (एयर कंडीशनर समूह) गौरव साह ने कहा, ‘‘इन गर्मियों में एसी उद्योग में दहाई अंक में वृद्धि की उम्मीद है.’’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top