Govt Jobs 2023, DAE Recruitment: सरकारी नौकरी के लिए शानदार मौका आया है. भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत कई पदों पर भर्ती हो रही हैं. आज ही भर्ती की सभी जानकारी यहां देख लें और निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा करें.
ये भी पढ़ें– NIFT Entrance Result 2023: नीफ्ट एंट्रेंस रिजल्ट Nift.Ac.In पर जारी, जानें आगे का पूरा शेड्यूल
Govt Jobs 2023, DAE Recruitment: सरकारी नौकरी के लिए शानदार मौका आया है. भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत कई पदों पर भर्ती हो रही हैं. जिसके तहत 12वीं पास करने से लेकर इंजीनियरिंग करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और सरकारी नौकरी का सपना पूरा कर सकते हैं. तो आज ही भर्ती की सभी जानकारी यहां देख लें और निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा करें.
विभाग ने चीफ फॉयर ऑफिसर, टेक्निकल ऑफिसर, डिप्टी चीफ फॉयर ऑफिसर, स्टेशन ऑफिसर, सब ऑफिसर एवं ड्राइवर पदों पर भर्ती निकाली है. भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट nfc.gov.in पर जाकर करना है. आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल निर्धारित की गई है.
ये भी पढ़ें– APEX Bank Jobs 2023: इस बैंक में निकली 638 पदों पर वैकेंसी, जानें क्या होनी चाहिए योग्यता, सैलरी डिटेल्स
आयु सीमा
चीफ फॉयर ऑफिसर – 40
टेक्निकल ऑफिसर – 35
डिप्टी चीफ फॉयर ऑफिसर – 40
स्टेशन ऑफिसर – 40
सब ऑफिसर – 40
ड्राइवर – 27
ये भी पढ़ें– Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल को पहली गोली मारने वाला शूटर एनकाउंटर में ढेर, गोलीबारी में एक सिपाही भी घायल
सैलरी प्रतिमाह
चीफ फॉयर ऑफिसर – 67,755 /-
टेक्निकल ऑफिसर – 56,100 /-
डिप्टी चीफ फॉयर ऑफिसर – 56,100 /-
स्टेशन ऑफिसर – 47600 /-
सब ऑफिसर – 35,400 /-
ड्राइवर – 21,700 /-