All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Kisan : बिना केवाईसी अटक गई है 13वीं किस्‍त, न हों परेशान, इन 2 तरीकों से पूरा करें यह काम और पाएं पैसे

PM Kisan Yojana KYC-प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि का लाभ उठाने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी है. किसान घर बैठे ऑनलाइन यह काम कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर भी ई-केवाईसी करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें– 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचार‍ियों को बड़ा झटका, मोदी सरकार ने महंगाई भत्‍ता देने से क‍िया इनकार

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 13वीं किस्‍त भी किसानों के बैंक खातों में आ चुकी है. 13 वीं किस्‍त के 16,800 करोड़ रुपये 8 करोड़ 2 लाख किसानों मिले हैं. लेकिन, योजना से जुड़े कुछ किसानों के बैंक खातों में 13वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं. इसकी एक वजह किसानों द्वारा अपने पीएम किसान खाते की ईकेवाईसी नहीं कराना है. सरकार ने ईकेवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है. इसके बिना सरकार किसानों के बैंक अकाउंट में पैसे नहीं भेजेगी.

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लिए ईकेवाईसी कराना कोई मुश्किल काम नहीं है. फिर भी बहुत से किसानों ने यह जरूरी कार्य नहीं निपटाया है. सरकार के पास ऐसी शिकायतें आ रही थी कि कुछ अपात्र लोग भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं और ईकेवाईसी को जरूरी किया है. किसान घर बैठे अपने स्‍मार्टफोन से मिनटों में यह काम कर सकते हैं. इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी वे ईकेवाईसी करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें– PPF Scheme: पीपीएफ में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ा अपडेट, लंबे टाइम के लिए इंवेस्टमेंट से कहीं हो न जाए दिक्कत!

घर बैठे करें यह काम
अगर किसान का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है तो वह घर बैठे ही पीएम किसान खाते की ईकेवाईसी (PM Kisan Kyc Online) कर सकता है. मोबाइल नंबर का आधार से लिंक होनेा इसलिए जरूरी है क्‍योंकि रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी आएगी, जिससे ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी होगी. ओटीपी से ईकेवाईसी का यह है तरीका..

पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.

फिर ‘फार्मर्स कॉर्नर’ के तहत e-KYC टैब पर क्लिक करें.

जो पेज खुलेगा, वहां आधार नंबर की जानकारी देकर सर्च टैब पर क्लिक करें.

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.

फिर सबमिट ओटीपी  पर क्लिक करें और ओटीपी डालकर सबमिट करें.

आपकी ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें– इन 25 लोगों को नहीं देना होता Toll Tax, देश में कहीं भी कर सकते है सफर, देखें पूरी लिस्ट

CSC पर भी करा सकते हैं केवाईसी
किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर बायोमेट्रिक तरीके से पीएम किसान ई-केवाईसी करा सकता है. आधार कार्ड और रजिस्‍ट्रर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत भी कॉमन सर्विस सेंटर पर इस काम के लिए पड़ती है. कॉमन सर्विस सेंटर पर ई-केवाईसी के लिए 17 रुपये फीस (PM Kisan E-KYC Fee) लगती है. इनके अलावा सीएससी संचालक भी 10 रुपये से लेकर 20 रुपये तक सर्विस चार्ज लेते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top