ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा कि धोनी की फिटनेस लाजवाब है और वह विकेटकीपिंग में गलतियां नहीं कर रहे हैं. ऐसे में वह आराम से तीन-चार सीजन और खेलेंगे.
अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का यह आखिरी सीजन है तो आप गलत साबित हो सकते हैं. धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस लीग के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन की हैसियत से उतर रही गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस बार धोनी और सीएसके के फैन्स यही मान रहे हैं कि उनका यह स्टार क्रिकेटर इस लीग के बाद अपने आईपीएल करियर को अलविदा कह देगा.
ये भी पढ़ें– IPL 2023: आईपीएल के इस सीजन में होगा बड़ा बदलाव, BCCI उठाएगा ये सख्त कदम
फैन्स और कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने बताया कि इस बार आईपीएल में धोनी को अपने घरेलू मैदान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर खेलने का मौका मिलेगा और यहीं से वह अपने आईपीएल करियर को अलविदा बोल देंगे.
लेकिन उनके साथ खेल चुके ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन का मानना है कि धोनी अभी संन्यास लेने नहीं जा रहे. उनकी जो फिटनेस है वह शानदार है और वह अगले तीन-चार सीजन आराम से खेलते नजर आएंगे. वॉटसन इन दिनों रिटायर क्रिकेटरों की लीग लेजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का हिस्सा हैं और वह वर्ल्ड जायंट्स के लिए खेल रहे हैं. उनकी टीम सोमवार को इस लीग के खिताबी मुकाबले में एशिया जायंट्स के खिलाफ खेलने उतरेगी.
ये भी पढ़ें– IND vs AUS: दूसरे वनडे मैच से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, अचानक सामने आया दिल तोड़ने वाला अपडेट
इस दौरान उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘मैंने सुना है कि ऐसी बातें हो रही हैं कि एमएस धोनी का आईपीएल में यह आखिरी सीजन है. लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता. वह अगले तीन-चार सीजन और खेल सकते हैं. वह अभी काफी फिट हैं और उनकी विकेटकीपिंग बहुत अच्छी है.’
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, ‘धोनी की कप्तानी भी उतनी ही अच्छी है, जितना कि उनका खेल. उनकी फिटनेस और खेल को लेकर उनकी समझ उन्हें एक कामयाब लीडर बनाती है. मैदान पर उनकी क्षमता कमाल है.’ बता दें धोनी इस लीग के सबसे सफल कप्तानों में से हैं. उन्होंने सीएसके को 4 बार खिताब जिताया है. वह इस लीग में 15 फाइनल में से 10 में खेले हैं.