Udayshivakumar Infra Limited IPO: पहले दिन उदय शिवकुमार इन्फ्रा लिमिटेड आईपीओ को 30 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. इश्यू प्राइस 33-35 रुपए का रखा गया है. निवेश करने से पहले जानिए कि यह कंपनी क्या करती है.
Udayshivakumar Infra Limited IPO: रोड बनाने वाली कंपनी उदय शिवकुमार इन्फ्रा लिमिटेड का आईपीओ निवेशकों के लिए 20 मार्च को खुला. NSE पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, पहले दिन इस आईपीओ को 30 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. कंपनी कुल 2 करोड़ शेयर जारी कर रही है. इसमें से पहले दिन 59.32 लाख शेयरों का सब्सक्रिप्शन मिला. अलग-अलग सेगमेंट की बात करें तो रीटेल सेगमेंट में 19 फीसदी, QIB यानी क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटिगरी में 97 फीसदी और नॉन- इंस्टीट्यूशनल कैटिगरी में 28 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला.
IPO को लेकर पूरी डीटेल
इस आईपीओ के डीटेल की बात करें तो इसका सब्सक्रिप्शन 20 मार्च को खुला और 23 मार्च तक निवेशक इसमें पैसा लगा सकते हैं. इश्यू प्राइस 33-35 रुपए का है. 66 करोड़ का यह आईपीओ है. इश्यू के बाद कंपनी का मार्केट कैप 186-194 करोड़ के बीच हो सकता है. 3 अप्रैल को इसकी लिस्टिंग है. 428 शेयरों का एक लॉट होगा.
रीटेल निवेशकों को मिनिमम कितना निवेश करना होगा?
1>>रीटेल कैटिगरी में कम से कम 1 लॉट यानी 428 शेयरों के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा, जिसकी वैल्यु 14980 रुपए होगी. अधिकतम 13 लॉट की बोली लगाई जा सकती है जिसकी वैल्यु 194740 रुपए होगी.
2>> NII कैटिगरी में कम से कम 2 लाख रुपए और अधिकतम 10 लाख रुपए तक निवेश किया जा सकता है. इस कैटिगरी में हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल मिनिमम 14 लॉट यानी 5992 शेयरों की बोली लगा सकते हैं, जिसकी वैल्यु 209720 रुपए होगी. अधिकतम 66 लॉट यानी 28248 शेयरों की बोली लगाई जा सकती है, जिसकी वैल्यु 988680 रुपए होगी.
ये भी पढ़ें– Stock Market Update: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स में गिरावट, 17,000 के नीचे पहुंचा निफ्टी
कंपनी क्या करती है?
एंजल वन की तरफ से शेयर की गई सूचना के मुताबिक, यह कंपनी लोकल से लेकर नेशनल हाइवे तक का निर्माण करती है. मुख्य रूप से इसका कारोबार कर्नाटक में फैला हुआ है. यह रोड, ब्रिज, कनाल, इंडस्ट्रियल एरिया के निर्माण जैसे कामों को लेकर बोली लगाती है. 31 अगस्त 2022 तक कंपनी ने कर्नाटक में 30 अलग-अलग प्रोजेक्ट्स को पूरा किया है. कंपनी अपने विस्तार को लेकर उत्सुक है. बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए यह ज्वाइंट वेंचर पार्टनरशिप के लिए भी तैयार दिख रही है.