All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

सुंदर पिचई को गूगल कर्मचारियों ने ओपन लेटर लिख बताई दिल की बात, कर डाली ये 5 मांगें

नई दिल्‍ली. गूगल (Google) की पैरेंट कंपनी अल्‍फाबेट (Alphabet) के 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के बाद से ही बाकी एम्‍पलॉइज में घबराहट है. आगे और कर्मचारियों की छंटनी किए जाने की आशंका के चलते अब कर्मचारी लामबंद हो रहे हैं. अल्‍फाबेट कर्मियों ने अब सीईओ सुंदर पिचई (Sundar Pichai) को एक ओपन लेटर लिखा है. इस खत में उन्‍होंने पिचई से 5 मांगे की हैं. कर्मचारियों का कहना है कि उनकी इन मांगों पर पिचई को सार्वजनिक रूप से मुहर लगानी चाहिए. वे ऐसा करने में सक्षम तो हैं ही साथ ही केवल वो ही उनकी इस उम्‍मीद को पूरा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Chaupal 2023: रूस-अमेरिका कर रहे मोदी की तारीफ, आज PM बोलते हैं तो पूरी दुनिया सुनती है- चौपाल में बोले जेपी नड्डा

ओपन लेटर में कर्मचारियों ने लिखा है कि छंटनी के इस दौर में कर्मचारियों की आवाज को अनसुना किया जा रहा है. कोई भी कर्मचारी अकेला अपने हक की सुरक्षा करने में फिलहाल सक्षम नहीं है. इसीलिए कंपनी के सभी कर्मचारियों ने अब सामूहिक रूप से अपनी मांगों से कंपनी को अवगत कराने के लिए खुला पत्र लिखने का निर्णय लिया है.

भर्ती पर लगे रोक
ओपन लेटर में कर्मचारियों ने मांग की है कि जब तक कंपनी में छंटनी का दौर चलता है, तब तक अल्‍फाबेट में नए कर्मचारियों की भर्ती न की जाए. अगर भविष्‍य में कंपनी कर्मचारियों को हायर करती है तो उसमें कंपनी को छंटनी किए गए कर्मचारियों को प्राथमिकता देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें–  कुत्ते को जहर देकर मार दिया! ऐसी अवस्था में मिला..पुलिस ने दर्ज की FIR

नौकरी ढूंढ़ने में मिले सहायता
ओपन लेटर में कर्मचारियों ने गूगल के सीईओ से कहा है कि अगर किसी कर्मचारी की छंटनी की जाती है तो उसे अपना पूरा नोटिस पीरियड सर्व करने की अनुमति होनी चाहिए. साथ ही काम से निकाले गए कर्मचारियों को कंपनी नौकरी ढूंढ़ने में सहायता भी करे. इसके अलावा कर्मचारियों ने यूक्रेन, रूस जैसे मानवीय संकट वाले देशों में कर्मचारियों को नहीं निकालने की अपील भी की है.

ये भी पढ़ें– IND vs AUS: तीसरे वनडे में कप्तान रोहित देंगे इस खिलाड़ी को मौका! कंगारुओं को घर में घुसकर किया था पस्त

शैड्यूल्‍ड लीव पर गए कर्मचारी की न जाए नौकरी
सुंदर पिचई को लिखे खुले खत में कर्मचारियों ने मांग की है कि शैड्यूल्‍ड लीव पर गए कर्मचारी को उसका अवकाश समाप्‍त होने तक नौकरी समाप्‍त करने का नोटिस नहीं देना चाहिए. नोटिस दिए गए कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से सूचित किया जाए और उसे कंपनी से सम्‍मानपूर्वक विदा होने का अवसर मिले. कर्मचारियों की छंटनी करते वक्‍त सुनिश्चित करें कि लिंग, आयु, नस्लीय या जातीय पहचान, जाति, धर्म आदि के आधार पर कोई भेदभाव न हो.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top