अगर आपको कभी अचानक से ज्यादा फंड जुटाने की जरूरत पड़ती है तो आप पर्सनल लोन की बजाय गोल्ड लोन ले सकते हैं. इसका प्रोसेस काफी आसान है और पर्सनल लोन की तुलना में कम ब्याज पर मिल जाता है.
ये भी पढ़ें– PAN-Aadhaar Linking के चक्कर में खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, जानिए पूरी बात
नई दिल्ली. जब भी आपको इमरजेंसी में एक साथ ज्यादा पैसे जुटाने की जरूरत पड़ती है तो दिमाग में सीधा पर्सनल लोन का ऑप्शन आता है. लेकिन पर्सनल लोन मिलना इतना आसान नहीं होता और उस पर ब्याज भी काफी ज्यादा लगता है. ऐसे में आपके घर में रखी ज्वेलरी बड़े काम आ सकती है. आप इन जेवरों के बदले गोल्ड लोन ले सकते हैं. यह आपको पर्सनल लोन की तुलना में काफी सस्ता पड़ता है.
आपको बता दें कि गोल्ड लोन आपको तब भी मिल सकता है जब बैंक पर्सनल लोन के लिए मना कर दे. गोल्ड लोन में आपकी ज्वेलरी को सिक्योरिटी के तौर पर रखा जाता है और आपको जरूरत के मुताबिक पैसे दे दिए जाते हैं. जब आप पैसा चुकाते हैं तो आपको अपनी ज्वेलरी वापस मिल जाती है. आइए जानते हैं कि आप गोल्ड लोन कैसे ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें– केदारनाथ के लिए IRCTC से होगी हेलीकॉप्टर बुकिंग, बदल गया नियम, बिना रजिस्ट्रेशन टिकट नहीं
आसान है गोल्ड लोन लेने का प्रोसेस
गोल्ड लोन लेने का प्रोसेस बाकी लोन की तुलना में काफी आसान होता है. इसमें आपको बहुत ज्यादा डॉक्युमेंट्स की जरूरत भी नहीं पड़ती है. कई बैंक पर्सनल लोन की तुलना में काफी सस्ती दर पर गोल्ड लोन उपलब्ध कराते हैं. बता दें कि गोल्ड लोन पर ब्याज दर लोन अमाउंट और बैंक पर निर्भर करती है. आप 18 से 22 कैरेट के बीच की गोल्ड ज्वेलरी और गोल्ड कॉइन को सिक्योरिटी के तौर पर रखकर गोल्ड लोन ले सकते हैं.
कितना मिलेगा गोल्ड लोन
आपको बता दें कि गोल्ड लोन की लिमिट पूरी तरह से कस्टमर और बैंक पर निर्भर करती है. सिक्योरिटी के तौर पर आप जो सोना या ज्वेलरी आप बैंक को देते हैं उसके वजन और शुद्धता के आधार पर आपके गोल्ड लोन की लिमिट तय होती है. हालांकि, बैंक किसी कस्टमर को एक बार में कम से कम 20 हजार रुपये से लेकर अधिकतम 1.5 करोड़ रुपये तक का गोल्ड लोन जारी कर सकता है. वैसे तो सभी बैंकों में गोल्ड के नियम अलग होते हैं लेकिन आपके सोने की टोटल वैल्यू के 75 फीसदी मूल्य तक का लोन आपको आसानी से मिल सकता है.
ये हैं गोल्ड लोन पर ब्याज दरें
अगर हम प्रमुख बैंकों में से सबसे कम ब्याज पर लोन देने वाले बैंकों की गोल्ड लोन पर ब्याज दरों की बात करें तो एसबीआई में यह दर 7.00 फीसदी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 7.10 फीसदी, कैनरा बैंक में 7.35 फीसदी, पंजाब नेशनल बैंक में 7.70 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा में 8.85 फीसदी और मणप्पुरम गोल्ड लोन में 9.90 फीसदी से शुरू होती है. बता दें कि बैंक गोल्ड लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी चार्ज करते हैं जो कि सबकी अलग-अलग होती है.