All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

केदारनाथ के लिए IRCTC से होगी हेलीकॉप्टर बुकिंग, बदल गया नियम, बिना रजिस्ट्रेशन टिकट नहीं

केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग आईआरसीटीसी (IRCTC) के जरिए होगी. इसके लिए उत्तराखंड सरकार और आईआरसीटीसी में एमओयू साइन हुआ है.

देहरादून. उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा (Helicopter Service) की ऑनलाइन बुकिंग अब आईआरसीटीसी (IRCTC) के जरिए होगी. इसके लिए श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग नहीं होगी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने वाले श्रद्धालुओं को ही केदारनाथ के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर की बुकिंग मिल सकेगी. अब तक पवन हंस के जरिए केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग होती थी.

ये भी पढ़ेंIRCTC Tour Package: रेलवे लेकर आया है शानदार टूर पैकेज, 9 अप्रैल से शुरू होगी यात्रा, जानिए पैकेज से जुड़ी जरूरी डीटेल्स

हैलीपेड पर एयरपोर्ट की तरह सिस्टम होगा. हैलीपेड पर एंट्री से पहले टिकट का क्यूआर कोड स्कैन किया जाएगा और फिर बॉर्डिंग पास जारी किया जाएगा. उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) और आईआरसीटीसी के बीच टिकट बुकिंग के लिए एमओयू हुआ है. बुधवार को सचिवालय में उकाडा के सीईओ सी. रविशंकर और आईआरसीटीसी के महानिदेशक (आईटी) सुनील कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए.

अप्रैल के पहले हफ्ते में होगी टिकटों की बुकिंग शुरू
टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी अप्रैल के पहले सप्ताह में पोर्टल ओपन करेगा. 200 टिकट का इमरजेंसी कोटा रहेगा लेकिन इसके लिए भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रहेगा. एक आईडी से एक बार में अधिकतम 6 टिकट बुक हो सकेंगे. ग्रुप में यात्रा के लिए एक आईडी पर अधिकतम 12 टिकट बुक हो सकते हैं. यह बुकिंग 1 अप्रैल से शुरू होगी.

ये भी पढ़ेंNew Rules from 1st April, 2023: जेब पर बढ़ेगा बोझ, लागू होंगे ये 11 नियम, अपनी जेब से जुड़े इन बदलावों के लिए हो जाएं तैयार

चार धाम यात्रा के लिए 6 लाख रजिस्ट्रेशन
चार धाम यात्रा के लिए अब तक करीब 6 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 फरवरी से शुरू हुई थी. केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे.

भगवान बद्रीनाथ और केदारनाथ की ऑनलाइन पूजा के लिए जल्द शुरू होगी बुकिंग
बता दें कि उत्तराखंड में जल्द ही भगवान बद्रीनाथ और केदारनाथ की ऑनलाइन पूजा के लिए बुकिंग शुरू की जाएगी. इसके लिए बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति तैयारियों में जुट गई है. जल्द ही बीकेटीसी का डिजिटलीकरण किया जाना है. बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय का कहना है कि आईटी के उपयोग का विस्तार किया जा रहा है. ताकि श्रद्धालुओं के दर्शन कराने और दान चढ़ावे की व्यवस्था को अधिक पारदर्शी बनाया जा सके.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top