All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे : काम में बाधा डाल रहा ‘कोई’, कुछ नहीं कर सकता NHAI, पूरा होने में लगेगा ज्यादा टाइम

Mumbai-Delhi Expressway- मध्‍यप्रदेश के तीन जिलों से भी दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे गुजरेगा. पहले यहां मार्च के आखिर तक एक्‍सप्रेसवे का काम पूरा होने की उम्‍मीद थी, लेकिन ऐसा होता अब दिख नहीं रहा है. यहां छोटी सी चीज ने बड़ा रायता फैला रखा है.

ये भी पढ़ेंइस साल कौन से सेक्टर में ज्यादा बढ़ेगी सैलरी, कहां खुली है नौकरी की राह? इस रिपोर्ट में हैं सबकुछ!

नई दिल्‍ली. 1386 किलोमीटर लंबे मुंबई-दिल्‍ली एक्‍सप्रेसवे (Mumbai-delhi Expressway) के सोहना-दौसा-लालसोट खंड पर ही अभी यातायात शुरू हुआ है. देश के कई राज्‍यों से गुजर रहा यह एक्‍सप्रेसवे मध्‍यप्रदेश से भी गुजरेगा. राज्‍य में इसकी कुल लंबाई 244.50 किलोमीटर होगी. इसी महीने इसका निर्माण पूरा होना था, लेकिन कई दिक्‍कतों के चलते एकसप्रेसवे का काम अगले महीने ही पूरा होगा. एक्‍सप्रेसवे के निर्माण में मधुमक्खियां भी खूब रोड़े अटका रही हैं. मंदसौर जिले के सीतामऊ में चंबल नदी पर बनाए जा रहे 400 मीटर लंबे आठ लेन पुल पर गर्डर डालने का काम भी अधूरा है. आधे हिस्से में तो गर्डर डल गया  है, लेकिन आधे हिस्से में मधुमक्खी के छत्तों के कारण काम रुका है.

ये भी पढ़ें– वर्क फ्रॉम होम खत्‍म करने के मूड में Apple, कर्मचारियों को हफ्ते में 3 दिन ऑफिस आने का आदेश, न आने वालों की होगी छुट्टी

नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों का कहना है कि पुल के ढांचे के नीचे मधुमक्खियों ने अनगिनत छते बना लिए हैं. इन्‍हें कई बार हटाया गया है. लेकिन, मधुमक्खियां दोबारा छत्‍ते बना लेती हैं. ये काम कर रहे इंजीनियर्स और मजदूरों पर हमला कर देती हैं. इस वजह से पुल के बचे हिस्‍से पर गर्डर लगाने का काम बहुत धीमा चल रहा है. इसके अलावा गरोठ के पास हाईटेंशन लाइन के दर्जनभर टावर खड़े हैं, जिन्हें अभी नहीं हटाया जा सका है. इस वजह से करीब 300 मीटर लंबाई में आठ लेन सड़क नहीं बन पाई है.

ये भी पढ़ें– आपके पास भी है सोना? घर बैठे डिजिटल गोल्ड के बदले मिलेगा लोन, सिर्फ इतना देना होगा ब्याज

दोबारा शुरू हुआ काम
अब एक बार फिर मधुमक्खियों के छत्ते हटाए हैं और पुल पर गर्डर डालने का काम शुरू किया गया है. इस तरह गरोठ के पास हाईटेंशन लाइन शिफ्ट करने का काम भी 26 मार्च से शुरू किया गया है. तीन दिन के लिए बिजली सप्‍लाई काटी गई है.

3 जिलों से निकलेगा एक्‍सप्रेसवे
एमपी वाले हिस्से के निर्माण पर केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय 11,120 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे मध्‍यप्रदेश के मंदसौर, रतलाम और झाबुआ जिलों से होकर निकलेगा. एक्‍सप्रेसवे निर्माण में आई दिक्‍कतों की वजह से अब इसके 31 मार्च के बजाय अप्रैल अंत तक पूरा होने की उम्‍मीद है.

ये भी पढ़ें– RBI MPC Meeting: 3 अप्रैल से शुरू होगी मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक, रेपो रेट में हो सकती है मामूली बढ़ोतरी

120 की गति से दौड़ेगी कार
दिल्‍ली- मुंबई एक्‍सप्रेसवे पर कार की गति 120, बस तथा ट्रक की 100 और छोटे वाहनों की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है. अगर कोई स्‍पीड लिमिट का उल्‍लंघन करेगा तो उसे चालान भुगतना होगा. एक्‍सप्रेसवे पर बाइक, ट्रैक्टर-ट्रॉली, घोड़ा और बैलगाड़ी की एंट्री बैन है. दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे पर कहीं भी ब्रेकर नहीं होगा. एक्‍सप्रेसवे के दोनों ओर बैरिकेडिंग की जाएगी ताकि आवारा जानवर सड़क पर न आ जाएं. एक्‍सप्रेसवे पर आप बिना वजह गाड़ी रोक नहीं रोक पाएंगे. अचानक गाड़ी रोकने पर चालान कटेगा. गाड़ी को केवल रेस्ट एरिया में ही रोकने की परमिशन है. कुछ-कुछ दूरी पर रेस्‍ट एरिया बनाए जा रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top