एक अप्रैल 2023 यानी दो दिन बाद UPI को लेकर नया नियम लागू हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो 2000 रुपये से ज्यादा का मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर अब इंटरचेंज चार्ज या प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट फीस लागू होगी. ये फीस 1.1 फीसदी की दर से वसूली जाएगी. इसे लेकर नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने भी एक प्रेस रिलीज जारी की है.
ये भी पढ़ें– Bank FD: एफडी पर जबरदस्त ब्याज दे रहा है ये बैंक, टैक्स बचाने का बेहतरीन मौका; नई दरें लागू
बीते दो दिन से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से 2000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर एक्स्ट्रा चार्ज कटने की खबर सुर्खियों में है. इस एक्स्ट्रा चार्ज को प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट यानि PPI Charge कहा जा रहा है, जो दो हजार से ज्यादा के मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर 1.1 फीसदी की दर से लगेगा. इसे लेकर सबसे ज्यादा असमंजस ये रहा कि क्या आम यूजर्स इसे भरेगा? इस पर नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए तस्वीर साफ की. आइए सवाल और जवाब के जरिए समझते हैं इस PPI चार्ज का पूरा माजरा…
यूपीआई में 1 अप्रैल से क्या बदलाव होगा?
NPCI ने सर्कुलर में कहा है कि 1 अप्रैल 2023 से UPI के जरिए किए जाने वाले मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर PPI फीस लागू करने की सिफारिश की गई है. इसके तहत 2000 रुपये से ज्यादा के मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर पीपीआई चार्ज वसूला जाएगा.
ये भी पढ़ें– Income Tax Rules Changes: आज से आयकर नियमों में हुए 10 बड़े बदलाव, जानें- आपको इससे क्या लाभ होंगे?
क्या ये PPI चार्ज आम ग्राहक को भरना होगा?
नहीं, एनपीसीआई के मुताबिक, हाल ही में PPI वॉलेट को इंटरऑपरेबल UPI इकोसिस्टम का हिस्सा बनने की अनुमति दी गई है. इससे आम ग्राहक पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा, बल्कि ये मर्चेंट और बैंक के बीच का मामला है. यानी ये मर्चेंट से वसूला जाएगा.
PPI आखिर है क्या?
पीपीआई (PPI) एक तरह का डिजिटल वॉलेट ही है, जो यूजर को अपने पैसे स्टोर करने की सुविधा देता है. पेटीएम और फोन पे जैसी कंपनियां पीपीआई का ऑप्शन मुहैया कराती हैं.
ये भी पढ़ें– अखिलेश यादव का जबरा फैन! मिलने के लिए सातवीं बार घर से भागा मगर फिर से पकड़ा गया
PPI चार्ज या इंटरचेंज चार्ज कितना लगेगा?
PPI चार्ज या इंटरचेंज चार्ज दरअसल, पेमेंट सर्विस मुहैया कराने वाली कंपिनयों द्वारा वॉलेट जारीकर्ताओं जैसे कि बैंकों को दिया जाने वाला शुल्क है. इसे लेन-देन स्वीकार करने, संसाधित करने और अधिकृत करने की लागत को कवर करने के लिए लगाया जाता है. मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर इसे 1.1% की दर से लागू करने का प्रस्ताव है.
क्या बैंक अकाउंट से पैसे भेजने चार्ज लगेगा?
NPCI साफ कर दिया है कि अकाउंट-टू अकाउंट मनी ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा, यानी आप जितना चाहें पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. इंटरचेंज चार्ज वॉलेट से अकाउंट में पैसे भेजने पर काटा जाएगा. जो मर्चेंट की रकम से कटेगा.
क्या UPI पेमेंट महंगा हो जाएगा?
एनपीसीआई की ओर से जारी किए गए सर्कुलर को देखें तो ये चार्ज मर्चेंट UPI ट्रांजैक्शन पर लागू होने वाला है. यानी ये बैंक और प्रीपेड वॉलेट के बीच होने वाले पीयर टू पीयर (P2P) और पीयर टू मर्चेंट (P2M) के ट्रांजैक्शन पर लागू नहीं होगा. यानी ग्राहकों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आप पहले की तरह ही फ्री यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं.
किसी दुकान से 2000 रुपये का सामान खरीदने पर शुल्क लगेगा?
नहीं, ये नियम 2000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर लागू होता है. यानी अगर आप दुकान पर 2001 या उससे अधिक का पेमेंट वहां लगे QR Code को स्कैन करते वॉलेट से यूपीआई करते हैं, तो पीपीआई चार्ज लागू होगा?
ये भी पढ़ें– Currency Notes: आज से बदल गए कई नियम, 500 रुपये के नोट पर RBI की बड़ी खबर, आपके पास भी है ऐसा तो क्या करें…?
दुकान वाले से ये चार्ज कैसे वसूला जाएगा?
एनपीसीआई के मुताबिक, अगर ग्राहक दुकान वाले को बैंक अकाउंट के जरिए UPI पेमेंट करेंगे तो कोई चार्ज नहीं लगेगा. वहीं अगर आप किसी वॉलेट में पैसे एड करने के बाद क्यूआर कोड स्कैन कर पैसे ट्रांसफर करेंगे, तो इंटरचेंज चार्ज कटेगा. लेकिन ग्राहक को कोई सरचार्ज नहीं देना होगा.
क्या ग्राहक फ्री में सभी वॉलेट ऑप्शंस यूज कर सकते हैं?
एनपीसीआई ने साफ कर दिया है यूपीआई के जरिए एक अकाउंट से अकाउंट में पेमेंट करने पर भी कोई चार्ज नहीं देना होगा. साथ ही ग्राहक के पास ये ऑप्शन होगा कि वे UPI आधारित ऐप पर बैंक अकाउंट, रूपे क्रेडिट कार्ड या प्रीपेड वॉलेट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Income Tax Rules Changes: आज से आयकर नियमों में हुए 10 बड़े बदलाव, जानें- आपको इससे क्या लाभ होंगे?
मैं दुकानदार हूं, मुझे चार्ज कैसे देना होगा?
अगर ग्राहक आपको UPI बैंक अकाउंट के जरिए डायरेक्ट पैसे ट्रांसफर करता है, तो वो कितने भी पैसे भेज सकता है, उस पर कोई चार्ज अप्लाई नहीं होगा. वहीं अगर ग्राहक आपको वॉलेट के जरिए 2000 से ज्यादा का पेमेंट करेगा, तो QR Code से जुड़े जिस बैंक के अकाउंट में पैसे जाएंगे, उसमें 1.1% कट जाएंगे. ये इंटरचेंज फीस होगी.
क्या अकाउंट टू अकाउंट ट्रांसफर ग्राहक और मर्चेंट दोनों के लिए फ्री है?
हां, कस्टमर और मर्चेंट के लिए बैंक अकाउंट से बैंक अकाउंट में किया गया यूपीआई पेमेंट बिल्कुल फ्री होगा. इसपर कोई लिमिट तय नहीं की गई है. ये चार्ज तब लागू होगा, जब ग्राहक किसी वॉलेट में पैसे एड करके मर्चेंट के अकाउंट में 2000 रुपये से ज्यादा भेजेगा.
ये भी पढ़ें– अखिलेश यादव का जबरा फैन! मिलने के लिए सातवीं बार घर से भागा मगर फिर से पकड़ा गया
ग्राहक से इसका कोई लेना-देना है?
ग्राहक दुकानदार के स्कैन कोड के जरिए उसके जिस अकाउंट में यूपीआई से पैसे भेजेगा. तो मर्चेंट को पेमेंट की गई रकम में से इंटरचेंज चार्ज संबंधित बैंक द्वारा काट लिया जाएगा. साफ शब्दों में कहें तो ये पूरी तरह मर्चेंट और बैंक से जुड़ा मामला है.
क्या ये कार्ड पेमेंट की तरह ही है?
NPCI के मुताबिक, ये चार्ज केवल QR Code के जरिए किए गए मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर लागू किया जाएगा. यानी आप एक-दूसरे को पैसे ट्रांसफर करते हैं, तो ऐसी स्थिति में लागू नहीं होगा. इसे ठीक उसी तरह की प्रक्रिया मान सकते हैं, जैसे क्रेडिट कार्ड के जरिए किसी मर्चेंट को पेमेंट करने पर उससे चार्ज लगता है, उसी तरह ये PPI भी कटेगा. सीधेतौर पर आम लोगों को ये चार्ज नहीं देना होगा.
ये भी पढ़ें– iPhone 15 की स्क्रीन में मिलेगी यह जबरदस्त चीज! देखकर आप भी कहेंगे- वाह Apple! दिल जीतना कोई तुमसे सीखे…
क्या दुकानदार ग्राहक से ये कटौती वसूलेगा?
नहीं, बिल्कुल नहीं… एनपीसीआई ने मुताबिक इस चार्ज को ग्राहक से नहीं वसूला जा सकता. ये मर्चेंट के अकाउंट पर लागू होता है. इस मामले पर Vedant Asset Ltd के चेयरमैन ललित त्रिपाठी का मानना है कि अमूमन ऐसा देखा गया है कि कोई भी कंपनी या डिस्ट्रीब्यूटर चार्जेस को अपने ऊपर वहन नहीं करती, वो उसे कस्टमर के ऊपर ही डाल देता है और ले देकर इसका बोझ आने वाले समय पर कस्टमर के ऊपर ही पड़ेगा. हालांकि, कार्ड के मामले में कई मर्चेंट उनके पैसे कटने का हवाला देते हुए ग्राहक से उस चार्ज को जोड़कर पेमेंट लेते हैं, लेकिन ये पूरी तरह गलत और गैरकानूनी है.
क्या बैंक से पैसा ट्रांसफर करने पर चार्ज लगेगा?
ज्यादातर यूजर्स अपने बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर करने के लिए UPI का काफी यूज करते हैं. यहां साफ कर दें कि आप यूपीआई के जरिए बैंक से पैसे ट्रांसफर करते हैं, तो ये सेवा बिल्कुल फ्री है यानी कोई चार्ज नहीं देना होगा. NPCI ने भी अपने सर्कुलर में साफ कहा है कि आम यूपीआई पेमेंट यानी बैंकिंग लेन-देन आदि करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.
ये भी पढ़ें– Share Market Today: शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स में 1031 अंकों की तेजी, 17,350 के पार बंद हुआ निफ्टी
कहां देना होगा PPI चार्ज?
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन (NPCI) ने अलग-अलग क्षेत्र के लिए अलग-अलग इंटरचेंज फीस निर्धारित की है. फार्मिंग और टेलीकॉम सेक्टर में सबसे कम इंटरचेंज फीस वसूला जाता है, जबकि इसमें टेलीकॉम, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, इंश्योरेंस जैसी कई कैटगरी शामिल हैं, जिनपर ये चार्ज लागू होगा. हालांकि, कैटेगरी के हिसाब से चार्ज की दर अलग-अलग हैं और UPI पेमेंट की रकम पर 1.1 फीसदी का चार्ज अधिकतम है.
ये भी पढ़ें– New Income Tax Rules: जीवन बीमा पॉलिसी से होने वाली आय से टैक्स – फ्री आय तक, 1 अप्रैल से होने जा रहे हैं ये बदलाव
देश में हर महीने कितना UPI ट्रांजैक्शन होता है?
NPCI ने बुधवार को जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया है कि देश में हर महीने करीब 8 अरब रुपये का यूपीआई ट्रांजैक्शन होता है. ये ट्रांजैक्शन कस्टमर और मर्चेंट के लिए बिल्कुल मुफ्त होता है. हालांकि, 1 अप्रैल से मर्चेंट पर 2000 से ज्यादा के UPI पेमेंट पर पीपीआई चार्ज वसूले जाने की तैयारी है.
UPI के जरिए कितने पर्सेंट ट्रांजैक्शन?
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, देश में 99.9% ट्रांजैक्शन UPI के जरिए किया जाता है. इसके साथ ही आपको बता दें 70 फीसदी मर्चेंट ट्रांजैक्शन 2000 रुपये से ज्यादा का ही होता है.
ये भी पढ़ें– Best Mileage वाली 7 सीटर गाड़ियां, 1 लीटर में 26KM तक चलेंगी, कीमत 5.92 लाख से शुरू
शहरी या ग्रामीण….किन कस्टमर्स पर पड़ेगा ज्यादा असर?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, वॉलेट रिचार्ज के मामले में छोटे गांव कस्बे और छोटे-छोटे शहरों के लोगों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा. वहीं बड़े शहर, जहां पर वॉलेट रिचार्ज ज्यादा का होता है वहीं इसका फर्क पड़ेगा. इस चार्ज के लागू होने पर ज्यादातर बैंक अकाउंट से ही ट्रांजेक्शन देखने को मिलेंगे.