All for Joomla All for Webmasters
समाचार

जब जापान प्रिंट करता था भारतीय रुपया, छापे थे 5, 10 और 100 के नोट, क्या है इसके पीछे की दिलचस्प कहानी

Japanese Indian Rupee Notes: आज से करीब 80 साल पहले जापान ने बर्मा में भारतीय नोट प्रिंट किए थे. ऐसा तब हुआ था जब वहां ब्रिटिश राज था. इसके पीछे एक बहुत दिलचस्प कहानी है जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं.

ये भी पढ़ें:-चढ़ते बाजार में कमाई के लिए चार एक्सपर्ट्स ने इन चार स्टॉक्स में बनाई ट्रेडिंग रणनीति, जानें शेयर्स के नाम

Japanese Indian Rupee Notes: क्या आप जानते हैं कि एक समय पर जापान ने भारतीय करेंसी नोट छापे थे. ये भारत में फर्जी नोट भेजने की कोई चाल नहीं थी बल्कि परिस्थितियां कुछ ऐसी बनी थीं कि जापान को यह कदम उठाना पड़ा. मजेदार बात ये भी है कि यह नोट भारत में नहीं बल्कि आज के म्यांमार और तब के बर्मा के लिए छापे गए थे. यह पढ़कर जरूर आपको हैरानी हुई होगी. इसके पीछे की दिलचस्प कहानी आज हम आपको बताएंगे.

इसका कनेक्शन दूसरे विश्व युद्ध से है. तब भारत की ही तरह बर्मा भी ब्रिटेन की एक कॉलोनी थी. युद्ध के समय जापान और ब्रिटेन 2 अलग गुटों में थे. जापान ने 1939 में विश्व युद्ध शुरू हुआ औप 1942 में जापान ने बर्मा में अंग्रेजी सेना को पीछे धकेल पर वहां अपना कब्जा जमा लिया. 1944 तक बर्मा उन्हीं के कब्जे में रहा. इस दौरान वहां व्यापारिक गतिविधियों या सामान की खरीद-फरोख्त के लिए करेंसी की जरूरत थी. बर्मा में कई सालों से ब्रिटिश राज होने के कारण वहां भी भारतीय रुपये में ही ट्रेड किया जाता था. जब जापान ने वहां कब्जा कर एक अस्थाई सरकार बनाई तो उसने उन्हीं भारतीय रुपयों का इस्तेमाल जारी रखा.

ये भी पढ़ें:-Karnataka Crime: हिंदू लड़की से बात कर रहा था मुस्लिम लड़का, अचानक भीड़ ने कर दी धुनाई और फिर…

जापान ने छापे भारतीय नोट
जापान ने बर्मा में करेंसी की प्रवाह बनाए रखने के लिए 1942 में 1, 5 और 10 सेंट्स (पैसे), 1, 5 और 10 रुपये के नोट छापकर बर्मा को दिए. 1944 में 100 रुपये का नोट भी छापा गया. हालांकि, 1945 में जापान ने सरेंडर कर दिया. इन करेंसी नोट पर B लिखा होता था. इसका B का मतलब बर्मा था. इस दौर में जापान की हर करेंसी नोट पर कोई कोड लिखा ही होता था. बर्मा के रूपये का कोड B था.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, नोएडा में सस्‍ता हुआ पेट्रोल, देखें अन्‍य शहरों का भाव

कैसा था नोट
हर नोट के नीचे ‘Government of Great Imperial Japan’ लिखा होता था. इसके अलावा जापान के वित्त मंत्रालय की ओर से एक प्रतीक भी छपा होता था. इन नोटों पर बौद्ध धर्म की झलक दिखाई देती थी. इन पर मंदिर या बौद्ध मठों की तस्वीर भी छपी हुई थी.

सरेंडर के बाद नहीं रहा मोल
1945 में जापान पर यूएस ने परमाणु बम से हमला किया और जापान ने आत्मसमर्पण कर दिया. इस तरह से दूसरे विश्व युद्ध का अंत हो गया. युद्ध खत्म होने और जापान के सरेंडर के बाद बर्मा में उनके द्वारा जारी इस करेंसी का कोई मोल नहीं रहा और ये खत्म हो गई है. हालांकि, ऐसा माना जाता है कि आज ये करेंसी काफी कीमती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top