All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

TVS Ronin क्यों खरीदनी है? इसके जितनी कीमत में मिल रही Royal Enfield Hunter 350

royal-enfield

Royal Enfield Hunter 350: Royal Enfield Hunter 350 और TVS Ronin की कीमत में कोई अंतर नहीं है. Ronin की शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये है. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की शुरुआती कीमत 1,49,900 रुपये है.

RE Hunter: आजकल बाजार में टीवीएस की एक नई मोटरसाइकिल- टीवीएस रोनिन (TVS Ronin) की काफी चर्चा है. यह 225.9सीसी इंजन के साथ क्रूजर स्टाइल में आती है. लेकिन, बहुत से लोगों को शायद यह पसंद ना हो लेकिन वह कोई ऐसी ही बाइक लेना चाहते हों, तो उनके लिए बाजार में क्या ऑप्शन हैं? वह रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) के बारे में विचार कर सकते हैं. चलिए आपको RE Hunter 350 के बारे में जानकारी देते हैं, यह करीब उसी प्राइस प्वाइंट पर आती है, जिसपर TVS Ronin उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें Income Tax: सरकार ने कर दिया तय, इन लोगों को चुकाना होगा 30 फीसदी का भारी भरकम इनकम टैक्स

कीमत

Royal Enfield Hunter 350 और TVS Ronin की कीमत में कोई अंतर नहीं है. Ronin की शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.71 लाख रुपये है जबकि रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की शुरुआती कीमत 1,49,900 रुपये है और टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 1.71 लाख रुपये है.

डिजाइन और लुक्स
वैसे तो डिजाइन और लुक्स पर्सनल चॉइस होती है. एक डिजाइन किसी व्यक्ति को अच्छा लग सकता है और वही डिजाइन किसी अन्य व्यक्ति को बुरा लग सकता है. हालांकि, डिजाइन और लुक्स के मामले में भी हंटर 350 किसी भी तरह से Ronin से कम नहीं है. हंटर 350 देखने में काफी अग्रेसिव लगती है. 

ये भी पढ़ें– PM Kisan: क‍िन क‍िसानों को म‍िलेगी PM क‍िसान की 14वीं क‍िस्‍त, यहां अभी से चेक कर लें अपना नाम

दोनों बाइक्स को साथ में खड़ा करके देखेंगे तो बहुत हद तक संभावना है कि हंटर 350 के डिजाइन एलिमेंट्स और लुक्स ज्यादा बेहतर लगें. इसमें सर्कुलर शेप्ड हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर्स के साथ रेट्रो-रोडस्टर स्टाइलिंग दी गई है. इसका फ्यूल टैंक टियरड्रॉप शेप वाला है, जो ओल्ड स्कूल तो लगता है लेकिन साथ ही स्पोर्टी फील भी देता है. 

हंटर 350 में डुअल शॉक एब्जॉर्बर के साथ टेलिस्कोपिक फोर्क और 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं. यह भारत में सबसे हल्की रॉयल एनफील्ड बाइक है. इसका वजन 181 किलोग्राम है.

ये भी पढ़ें– Covid-19 Update: देश में कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में 1,573 नए केस; एक्टिव केस में भी इजाफा

फीचर लोडेड
इसमें कोई शक नहीं है कि टीवीएस रॉनिन में भी काफी फीचर्स मिलते हैं लेकिन रॉयल एनफील्ड Hunter 350 भी काफी फीचर्स लोडेड है. इसके फीचर्स की लंबी लिस्ट है. हंटर 350 में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम, चार्जिंग पोर्ट, डुअल-चैनल एबीएस, एलॉय व्हील और हैजर्ड लाइट्स जैसे फीचर्स आते हैं.

इंजन
TVS Ronin में 225.9cc सिंगल-सिलेंडर इंजन आता है, जो 20.40PS पावर और 19.93Nm टॉर्क देता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. वहीं, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन आता है, जो 20.2PS और 27Nm टॉर्क जनरेट करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top