All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Atiq Ahmed Murder: 10 साल पहले चाय बेचने वाला बना अतीक अहमद का हत्यारा, सुंदर भाटी गैंग से जुड़ा लिंक; जानिए तीनों शूटर की क्रिमिनल हिस्ट्री

Atiq Ahmed Murder Case: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का मर्डर करने वाले लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह की क्राइम हिस्ट्री धीरे-धीरे सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें अतीक अहमद की हत्‍या करने वाले आरोपियों का कबूलनामा- बोले; इस वजह से हमने मार डाला

Atiq Ahmed Murder Case: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का मर्डर करने वाले लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह की क्राइम हिस्ट्री धीरे-धीरे सामने आ रही है. जी मीडिया संवाददाता के मुताबिक, तीनों का पहले से क्राइम का इतिहास रहा है. शूटर सनी सिंह पर है लगभग 17 मामले दर्ज हैं. सनी सिंह कासगंज के थाना कुरारा इलाके हिस्ट्रीशीटर अपराधी है.सनी सिंह अपने माता-पिता मरने के बाद अपराधी बना. वह कई सालो से अपने घर नहीं गया है. सनी पिछले 10 सालों से अपराध की दुनिया में एक्टिव है. सनी सिंह पर लूट व हत्या के प्रयास जैसे एक दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमें दर्ज हैं.

स्थानीय निवासियों के मुताबिक पिछले 10 सालों से अपने घर कुरारा नही आया. वह 10 साल पहले कस्बे में ही चाय बेचने का काम करता था.

ये भी पढ़ें– Explained: पुलिस फोर्स और मीडिया के सामने अतीक को गोलियों से भून डाला, 10 पॉइंट्स में जानें कैसे हुई इतनी बड़ी वारदात

सुंदर भाटी गैंग के लिए काम करने के आरोप

सनी सिंह पर कुरारा थाने में 14 मुकदमें दर्ज हैं. साल 2016 में पुलिस के ऊपर भी उसने फायरिंग की थी. हमीरपुर जेल में बंद रहते समय उसकी कई बड़े अपराधियों व गैंस्टर से करीबी संबंध बन गए थे. सूत्रों के अनुसार उस समय पश्चिम यूपी के दुर्दांत माफिया सुंदर भाटी से सनी सिंह की मुलाकात हुई थी. सनी सिंह पर सुंदर भाटी गैंग के लिए काम करने के आरोप लगते रहे हैं.

पिता की मौत के बाद बना अपराधी

सनी सिंह की मां अपने मायके में रहती है तो वहीं पिता व उसके एक भाई का निधन हो चुका है. सनी सिंह का बड़ा भाई पिंटू सिंह उससे अलग रहता है. उसका कहना है कि उसके साथ से उसका कोई संबंध नहीं रहा है. सनी कुरारा थाना क्षेत्र के राम लीला मैदान के पास रहता था.

ये भी पढ़ें– अतीक अहमद बेटे के जनाजे में शामिल नहीं हो पाने से बेहद दुखी, पुलिसकर्मियों से बोला-‘यह मेरा अधिकार था, अल्लाह किसी को माफ नहीं करेगा’

शूटर लवलेश जेल जा चुका है

वहीं, शूटर लवलेश के घर का पता चल गया है. लवलेश शहर कोतवाली के क्योटरा मुहल्ले में किराये से रहता था. उसके पिता ने कहा कि हमसे कोई मतलब नही, घर कभी कभी आता जाता था. 5 से 6 दिन पहले बांदा आया था. पहले में एक मामले में जेल गया था. वह मूल रूप से जसपुरा का रहने वाला है. भाई वेद तिवारी ने कहा हमसे नहीं मतलब था. पिता का नाम यज्ञ तिवारी है. वह एक विद्यालय की बस चलाते है.

ये भी पढ़ें– क्रिप्टो पर वैश्विक कानून बनाने की मांग, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- तुरंत ध्यान देने की जरूरत

कॉन्स्टेबल की हत्या कर चुका है अरुण मौर्या

तीसरा शूटर अरुण मौर्या उर्फ कालिया की भी क्राइम हिस्ट्री है. अरुण मौर्या ने जीआरपी के एक कॉन्स्टेबल की हत्या की थी. लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी सिंह तीनो अलग अलग जिलों के रहने वाले हैं और तीनों एक दूसरे को कहा कब मिले? क्या ये तीनो कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का काम करते थे? इन तीनो को अतीक अहमद की हत्या करने की क्या सुपारी दी गई या इन तीनो ने खुद अतीक को मारकर बड़ा अपराधी बनने का प्लान बनाया इसकी जानकारी भी पुलिस जुटा रही है. क्या अरुण मौर्या इस हत्यकाण्ड का किंगपिन था,क्या अरुण मौर्या ने इस हत्या की प्लानिंग बनाई और सनी और तिवारी को साथ लिया इस हत्यकांड में काम करने के लिए इसकी जांच यूपी पुलिस कर रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top