Guru Nakshtra Gochar 2023: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के गोचर और नक्षत्र गोचर सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव डालता है. 22 अप्रैल को गुरु बृहस्पति अश्विनी नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं. इस दौरान कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है.
ये भी पढ़ें:-Xiaomi को चोट देने आ रहा चकाचक डिजाइन वाला Smartphone, देखकर रहेंगे- तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया…
Guru Gochar 2023: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह का अपना महत्व है. गुरु बृहस्पति के ग्रह गोचर का भी सभी राशियों के जीवन पर खास प्रभाव पड़ने वाला है. गुरु को सुख, सौभाग्य, यश, धन, वैभव और बुद्धि आदि का कारक माना गया है. ऐसे में जिन जातकों की कुंडली में गुरु मजबूत स्थिति में होते हैं उन्हों सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति होगी. बता दें कि 22 अप्रैल 2023 को गुरु ग्रह सुबह 3 बजकर 33 मिनट पर अश्विनी नक्षत्र के प्रथम भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं. इस दौरान कई राशियों के जातकों को विशेष लाभ होगा. जानें इन राशियों के बारे में.
मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु इस राशि के पांचवें भाव में होंगे.इस दौरान इन राशि वालों का भाग्योदय होगा. भाग्य का पूरा साथ मिलेग. हर क्षेत्र में सफलता पाएंगे. केतु के नक्षत्र में गुरू का प्रवेश वैवाहिक जीवन में परेशानियां खड़ी कर सकता है.
मिथुन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन राशि के ग्याहरवें भाव में गुरु विराजमान होने वाले हैं. ऐसे में इस राशि वालों को नौकरी और बिजनेस में सफलता हासिल होगी. करियर में तरक्की के प्रबल योग बन रहे हैं. लंबे समय से रुके हुए काम जल्द पूरे होंगे. ये समय परिवार के साथ अच्छा बितेगा.
ये भी पढ़ें:-US: उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर के पास गोली चलने की खबर, सीक्रेट सर्विस ने शुरू की जांच
धनु राशि
गुरु का अश्विनी नक्षत्र में प्रवेश इस राशि के लिए शुभ फलदायी होगा. नौकरी पेशा लोगों को पदोन्नति की संभावना है. इसके साथ ही अगर आप नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो सफलता हासिल होगी. व्यापार में मुनाफा मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. साथ ही, छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में भी सफलता हासिल होगी.
मकर राशि
गुरु की दृष्टि इस राशि के बहारवें भाव में पड़ने जा रही है. ऐसे में गुरु का अश्विनी नक्षत्र में प्रवेश करना लाभकारी रहेगा. इस राशि के जातकों को नौकरी में प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिल सकता है. इतना ही नहीं, आपके काम की प्रशंसा भी होगी. लंबे समय से रुके हुए कार्य भी सुचारू रूप से किए जा सकेंगे.