All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Maruti की इस कार से बहुत नाराज हो गए ग्राहक! 30 फीसदी घट गई बिक्री

Maruti WagonR: साल-दर-साल आधार पर मारुति सुज़ुकी वैगनआर की बिक्री 30 प्रतिशत कम हो गई है. कंपनी ने मार्च 2023 में इसकी सिर्फ 17,305 यूनिट्स ही बेची हैं जबकि बीते साल इसी अवधि में (यानी मार्च 2022) में मारुति सुजुकी ने वैगनआर की 24,634 यूनिट्स बेची थी.

ये भी पढ़ें–Aaj Ka Sone Ka Bhav, 16 April 2023 : सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, 62000 के करीब पहुंचे रेट, चांदी का भाव 77500 रु के पार

Maruti WagonR Sales In March 2023: मारुति सुजुकी वैगनआर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक हैं. कई अलग-अलग महीनों में यह टॉप सेलिंग कार भी रही है. बीते मार्च के महीने में भी इसकी बहुत अच्छी बिक्री हुई है, यह देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. लेकिन, अगर सालाना आधार पर इसकी बिक्री की तुलना की जाए तो वह घटी है. साल-दर-साल आधार पर मारुति सुज़ुकी वैगनआर की बिक्री 30 प्रतिशत कम हो गई है. कंपनी ने मार्च 2023 में इसकी सिर्फ 17,305 यूनिट्स ही बेची हैं जबकि बीते साल इसी अवधि में (यानी मार्च 2022) में मारुति सुजुकी ने वैगनआर की 24,634 यूनिट्स बेची थी.

ये भी पढ़ें:– CNG-PNG Gas Price Slash: दिल्ली-एनसीआर वालों की बल्ले-बल्ले, CNG के बाद PNG के दाम भी गिरे, ये होंगी नई दरें

मारुति वैगनआर के बारे में

वैगनआर एक टॉल बॉय स्टाइल वाली 5-सीटर कार है. इसे शहरों और गावों, सभी जगह काफी पसंद किया जाता है क्योंकि यह किफायती दाम में काफी कुछ ऑफर करती है. इसकी कीमत 5.53 लाख रुपये से 7.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह एलएक्सआई, एलएक्सआई सीएनजी, वीएक्सआई, वीएक्सआई सीएनजी, वीएक्सआई एजीएस, जेडएक्सआई, जेडएक्सआई एजीएस, जेडएक्सआई प्लस, जेडएक्सआई+ एजीएस, जेडएक्सआई प्लस ड्यूल टोन, जेडएक्सआई प्लस ड्यूल टोन एजीएस वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है. वैगनआर में दो इंजन ऑप्शन आते हैं.

इसका छोटा इंजन ऑप्शन 1-लीटर पेट्रोल यूनिट है, जो 67पीएस और 89एनएम जनरेट करती है. वहीं, बड़े इंजन के तौर पर 1.2-लीटर पेट्रोल यूनिट मिलती है, जो 90पीएस और 113एनएम जनरेट करती है. 1-लीटर इंजन के साथ सीएनजी ऑप्शन आता है, सीएनजी पर यह इंदन 57पीएस और 82.1एनएम जनरेट करता है. कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है लेकिन 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट्स तक लिमिटेड है, सीएनजी में नहीं मिलता है. सीएनजी में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन है. 

ये भी पढ़ेंगृहमंत्री का काम संविधान की रक्षा करना है, लेकिन अमित शाह सरकार गिराने की बात करते हैं, इस्तीफा दें: ममता बनर्जी

मारुति वैगनआर के फीचर्स
— 7-इंच टचस्क्री डिस्प्ले
— 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम
— स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो
— फोन कंट्रोल्स
— 14 इंच अलॉय व्हील
— ड्यूल फ्रंट एयरबैग
–ईबीडी के साथ एबीएस
— रियर पार्किंग सेंसर
— हिल होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी मॉडल में)

माइलेज
— 1 लीटर इंजन (पेट्रोले, मैनुअल): 23.56 किलोमीटर
— 1-लीटर इंजन (पेट्रोल, एएमटी): 24.43 किलोमीटर
— 1.2-लीटर इंजन (पेट्रोल, मैनुअल): 24.35 किलोमीटर
— 1.2-लीटर इंजन (पेट्रोल, एएमटी): 25.19 किलोमीटर
— 1-लीटर इंजन (पेट्रोल-सीएनजी, मैनुअल): 34.05 किलोमीटर

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top