वाराणसी के रहने वाले आलम उर्फ मोनू पहलवान ने माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद फेसबुक पर विवादित पोस्ट किया है जिसमें उसने अतीक और अशरफ को शेर बताया और RIP लिख कर रोते हुए का इमोजी बताया. उसने यह भी लिखा था कि पिंजरे में कैद शेर का शिकार किया है. कभी खुले में शेर का शिकार करना, तुम्हारी नस्लें तक तबाह हो जाएंगी
ये भी पढ़ें– How to Get Easy Loan: क्रेडिट स्कोर कम होने पर कर्ज लेना हो सकता है मुश्किल, लोन पाने के ये हैं आसान तरीके
रवि पांडेय/वाराणसी. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दो दिन पहले माफिया डॉन अतीक अहमद के कब्र पर जहां तिरंगा झंडा फहराया गया, वहीं अब, वाराणसी में एक युवक ने फेसबुक पर विवादित पोस्ट करते हुए अतीक को शेर बताया और खुले में शिकार करने की चेतावनी देते हुए नस्लें बरबाद कर देने की पोस्ट लिखी. इस पोस्ट के बाद एक युवक ने इसका स्क्रीन शॉट लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नर से किया. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के अतीक अहमद से संबंधों को लेकर जांच कर रही है.
फेसबुक पोस्ट करने वाले सिरफिरे का नाम आलम उर्फ मोनू पहलवान है. वो वाराणसी के नदेसर क्षेत्र का रहने वाला है. युवक अपना कारोबार प्रयागराज से करता है. मोनू पहलवान उर्फ आलम प्रयागराज में नंबर टेकरी व बस संचालन का काम करता है. उसने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद यह विवादित पोस्ट किया है. फेसबुक पोस्ट में उसने अतीक और अशरफ को शेर बताया और RIP लिख कर रोते हुए का इमोजी बताया
ये भी पढ़ें– छिन गया Twitter Blue बैज? कैसे मिलेगा वापस, किसे कौन सा टैग मिलेगा? कितना पैसा लगेगा? 10 जरूरी सवालों के जवाब
कानून के शिकंजे में धमकीबाज
अपने पोस्ट में मोनू पहलवान ने लिखा था कि पिंजरे में कैद शेर का शिकार किया है. कभी खुले में शेर का शिकार करना, तुम्हारी नस्लें तक तबाह हो जाएंगी. इस पोस्ट को शेयर करते ही पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने युवक का पता लगाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने शांति भंग के आरोप में सिरफिरे युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे अतीक और अशरफ के सम्बंध को लेकर पूछताछ कर रही है.