Bike Riding Tips: भारत में ज्यादातर लोग मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते हैं. मोटरसाइकिल से सफर करना ज्यादातर लोगों के जीवन का हिस्सा है. हालांकि, बहुत से लोगों को बाइक चलाने तो आ जाती है लेकिन उन्हें कुछ चीजों को लेकर सही जानकारी नहीं होती है.
ये भी पढ़ें– 24 April Ka Rashifal: मेष, कन्या और धनु समेत इन तीन राशि वालों को मिलेगा मान-सम्मान और होगा धन लाभ
Bike Riding- Clutch & Brake Tips: भारत में ज्यादातर लोग मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते हैं. मोटरसाइकिल से सफर करना ज्यादातर लोगों के जीवन का हिस्सा है. हालांकि, बहुत से लोगों को बाइक चलाने तो आ जाती है लेकिन उन्हें कुछ चीजों को लेकर सही जानकारी नहीं होती, जिसके कारण अक्सर वह गलती कर बैठते हैं और हादसे होते हैं. बाइक की ब्रेकिंग को लेकर भी बहुत से लोगों की बहुत अच्छी समझ नहीं होगी. जैसे बहुत से लोगों को यह नहीं पता होगा कि बाइक रोकने के लिए पहले क्लच दबाएं या ब्रेक, क्लच दबाएं भी या नहीं, या फिर क्लच को कब दबाएं आदि. चलिए, बाइक रोकने के दौरान क्लच और ब्रेक दबाने को कुछ स्थितियों को ध्यान में रखकर समझत हैं.
ये भी पढ़ें– Weekly Horoscope (24-30 April): सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा सप्ताह, किसको मिलेगा भाग्य का साथ
— अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति बने तो क्लच और ब्रेक, दोनों साथ दबा सकते हैं. आमतौर पर आपात स्थिति में क्लच और ब्रेक को एक साथ इस्तेमाल करते है क्योंकि यह बाइक के मैकेनिकल पार्ट्स को बिना डैमेज किए ब्रेक लगाने का सबसे प्रभावी तरीका है. हालांकि, ध्यान रखें, ब्रेक पूरी सावधानी से लगाएं.
— तेज स्पीड पर पहले ब्रेक दबाना ज्यादा सही होता है. फिर अगर आपको लगे कि बाइक रोकनी है या फिर बाइक की स्पीड मौजूदा गियर (जिसमें आप चल रहे हैं) के सबसे कम लेवल पर पहुंच गई है, तो आपको क्लच दबाना होगा और छोटे गियर में शिफ्ट करना होगा. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो बाइक बंद हो जाएगी.
ये भी पढ़ें– Infosys के शेयर 10 फीसदी टूटे-लोअर सर्किट लगा, एक साल में सबसे कम भाव, खराब तिमाही नतीजों का परिणाम
— अगर आपको लगता है कि बाइक को थोड़ी ब्रेकिंग की जरूरत है तो सिर्फ ब्रेक दबाने से काम चल जाएगा, उसके लिए क्लच इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. बाइक को धीमा करने या रास्ते में किसी मामूली रुकावट से बचते हुए निकलने के लिए केवल ब्रेक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
— अगर आप मौजूदा गियर की सबसे कम स्पीड पर सफर कर रहे हैं और आपको ब्रेक लगाने की जरूरत हो तो पहले क्लच दबाएं और फिर ब्रेक दबाएं क्योंकि अगर आप पहले ब्रेक दबाते हैं तो बाइक बंद हो सकती है. ऐसा पहले या दूसरे गियर में राइड करते हुए किया जा सकता है. हाई स्पीड पर पहले ब्रेक ही लगाना चाहिए क्योंकि अगर तब आपने क्लच पहले दबाया और ब्रेक बाद में, तो बाइक के फिसलने का खतरा होता है.