All for Joomla All for Webmasters
राशिफल

Weekly Horoscope (24-30 April): सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा सप्ताह, किसको मिलेगा भाग्य का साथ

मेष 
मेष राशि के जातकों के लिए अप्रैल महीने का आखिरी सप्ताह शुभता और लाभ लिए हुए है। बीते सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह आपके द्वारा किए गये प्रयास ज्यादा सफल और बेहर परिणाम देते हुए नजर आएंगे, हालांकि जीवन से जुड़ी समस्याओं का पूरी तरह से समाधान होने में थोड़ा और समय लगेगा। इस सप्ताह की शुरुआत में आपको कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर और जूनियर दोनों का पूरा सहयोग मिलेगा, लेकिन ध्यान रहे कि सहयोग और सफलता के जोश में आपके भीतर अभिमान न आने पाए, अन्यथा इससे आपके बने-बनाए रिश्ते खराब भी हो सकते हैं। सप्ताह के मध्य में आप करियर-कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। पूर्व में किया गया निवेश इस दौरान आपके लिए बड़े लाभ की प्राप्ति का कारण बनेगा। व्यवसाय से जुड़ी यात्राएं लाभप्रद साबित होंगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को सप्ताह के अंत तक कोई शुभ समचार प्राप्त हो सकता है। छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि नजरंदाज कर दिया जाए तो सेहत सामान्य रहेगी। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन सूर्य देवता को तांबे के लोटे से अर्घ्य दें और गायत्री मंत्र का जप करें। 

ये भी पढ़ें23 April Ka Rashifal: मेष, वृषभ और मिथुन राशि वालों को मिलेगी कामयाबी जबकि कन्या और धनु राशि वाले रहें सतर्क 

वृषभ
वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह जोश या जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचना चाहिए। करियर हो या फिर कारोबार, उससे जुड़ा कोई भी निर्णय खूब सोच-समझकर लें अन्यथा भावनाओं में बहकर या फिर क्रोध में आकर लिए गये निर्णय के चलते आपको बाद में पछताना करना पड़ सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। इस दौरान बाजार में फंसे धन को निकालने में भी कुछेक मुश्किलें आ सकती हैं। हालांकि यह स्थिति लंबे समय तक नहीं बनी रहेगी और सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपना कारोबार धीमी गति से ही सही लेकिन पटरी पर आता हुआ नजर आएगा। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा प्रतिकूल है। ऐसे में इस दिशा में कोई भी कदम सोच-समझकर बढ़ाएं और अपने लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें। घर की बुजुर्ग महिला को लेकर मन चिंतित रहेगा। जीवनसाथी के साथ वैचारिक मतभेद की आशंका है। 

उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध एवं जल चढ़ाकर शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें। 

ये भी पढ़ें– 22 April Ka Rashifal: वृषभ, कन्या और मीन समेत चार राशि वालों को मिल सकती है कोई शुभ सूचना, पढ़ें दैनिक राशिफल

मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह नए अवसर और बड़ी जिम्मदारियां लेकर आ रहा है। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपको अपने कार्यक्षेत्र में कोई अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, हालांकि उसे निभाते समय आपको अपने विरोधियों से खूब सावधान रहना होगा क्योंकि वे आपकी योजनाओं में अड़ंगे लगाने का काम कर सकते हैं। घरेलू एवं पारिवारिक मामलों में अनुकूलता आएगी। बीते कुछ समय से आप जिन समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे थे, उनका किसी मित्र या प्रभावी व्यक्ति के माध्यम हल निकलेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं शुभ एवं लाभप्रद साबित होंगी। यदि आप लंबे समय से कोई वाहन या सुख-सुविधा से जुड़ी चीज को खरीदने का प्रयास कर रहे थे तो आपकी यह इच्छा इस सप्ताह के अंत तक पूरी हो सकती है। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ आपकी बहुत अच्छी ट्यूनिंग देखने को मिलेगी। लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट भी मिल सकता है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। परिवार संंग लंबी दूरी के पर्यटन के योग बनेंगे। 

उपाय: प्रतिदिन गणेश भगवान की विधि-विधान से पूजा और गणेश चालीसा का पाठ करें। 

ये भी पढ़ें Weekly Horoscope (17-23 April): आपके लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह, किसको मिलेगा भाग्य का साथ

कर्क
कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में अपने स्वभाव और वाणी में नम्रता लाने की बहुत जरूरत रहेगी। इस सप्ताह किसी के साथ छोटी-मोटी बातों को लेकर विवाद करने से बचें अन्यथा इससे आपकी छवि को नुकसान पहुंच सकता है। यदि आप नौकरी में बदलाव करने की सोच रहे हैं तो इस सप्ताह इस दिशा में किए गये आपके प्रयास सफल होंगे, लेकिन ऐसा करते समय लाभ और हानि दोनों पर खूब विचार कर लें, अन्यथा बाद में पछताना भी पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में अकस्मात धन लाभ के योग बनेंगे। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय से लाभ की प्राप्ति होगी। व्यवसाय में लाभ एवं उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। इस दौरान किसी प्रिय व्यक्ति के घर में आने से खुशियों का माहौल बना रहेगा। स्त्री सुख एवं संतान सुख की प्राप्ति होगी। यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो किसी मित्र की मदद से बात बन जाएगी। वहीं पहले से चले आ रहे संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। 

उपाय: प्रतिदिन किचन में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं। शिव मंत्र का प्रतिदिन रुद्राक्ष की माला से जप करें। 

ये भी पढ़ें– How to Get Easy Loan: क्रेडिट स्कोर कम होने पर कर्ज लेना हो सकता है मुश्किल, लोन पाने के ये हैं आसान तरीके

सिंह
सिंह राशि के जातकों पर इस सप्ताह किस्मत पूरी तरह से मेहरबान होती हुई नजर आएगी। इस सप्ताह इस राशि से जुड़े जातकों को अचानक कहीं से बड़े धन लाभ की प्राप्ति होगी। कार्यक्षेत्र में नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति के योग बनेंगे। वहीं व्यवसाय से जुड़े लोगों के कारोबार को विस्तार देने की योजना साकार होती हुई नजर आएगी। ऐसा करते समय आपको स्वजनों का पूरा सहयोग और समर्थन भी मिलेगा। सट्टा या शेयर बाजार से जुड़े लोगों को भी लाभ मिल सकता है। यदि आप विदेश में करियर या कारोबार को लेकर प्रयासरत हैं तो आपकी राह में आ रही अड़चनें दूर होंगी। इस सप्ताह विदेशी मित्र के सहयोग से नई कार्ययोजना पर आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में संतान से जुड़ा कोई शुभ समचार प्राप्त होगा, जिससे घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। प्रेम संबंध के लिए यह सप्ताह अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ सुखद पल व्यतीत करने के अवसर प्राप्त होंगे। दांपत्य जीवन खुशहाल बना रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। 

ये भी पढ़ेंUjjwala Yojana से आई क्रांति, बीते 9 साल में 17 करोड़ नए ग्राहकों ने लिया नया गैस कनेक्शन

कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह जीवन में कुछ बड़े उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत में कुछेक बड़ी चीजों में आपको बड़ी धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है, जिसके चलते आपका बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है। इस सप्ताह आपको धन और सेहत दोनों का खूब ख्याल रखना होगा। सप्ताह की शुरुआत में बेवजह की चीजों पर पैसे खर्च होने पर मन थोड़ा खिन्न रहेगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर से अपेक्षा के अनुरूप सहयोग नहीं मिल पाएगा। किसी बात को लेकर सहयोगियों के साथ अनबन भी हो सकती है। इस दौरान लोगों की छोटी-मोटी बातों को टालना बेहतर रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। सप्ताह के उत्तरार्ध में व्यवसाय या फिर कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान दोनों का ख्याल रखें। इस सप्ताह लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर तकरार हो सकती है। ऐसे में चीजों को विवाद की बजाय संवाद से सुलझाने का प्रयास करें। जीवनसाथी से जुड़ी किसी समस्या को लेकर मन चिंतित रह सकता है। 

उपाय: प्रतिदिन हनुमत उपासना और बजरंग बाण का पाठ करें। 

ये भी पढ़ें:ITR Filing: नौकरीपेशा लोगों के लिए जरूरी जानकारी, इस तारीख तक आएगा फॉर्म 16, जानिए सभी काम की बातें

तुला
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभ साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत से लेकर आपको अपने सोचे हुए काम में मनचाही सफलता प्राप्त होती नजर आएगी। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। कुल मिलाकर आर्थिक हालात बेहतर होते नजर आएंगे। साझेदारी में व्यवसाय करने वालों के लिए यह समय बेहद शुभ है, लेकिन किसी योजना या कारोबार में बड़ा निवेश करते समय सावधानी बरतें और अपने शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें। सप्ताह के मध्य में करियर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं लाभप्रद और नए संबंधों को बनाने वाली होंगी। किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से लाभप्रद योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। सत्ता-सरकार से जुड़े मामलों में अनुकूलता बनी रहेगी। विदेश संबंधी कार्य या व्यापार से जुड़े प्रयास सफल होंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपका अधिकांश समय धर्म-अध्यात्म या फिर किसी मांगलिक कार्य में सहभागिता करते बीतेगा। इस दौरान अचानक से किसी तीर्थ यात्रा के योग बनेंगे। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन पारद शिवलिंग की पूजा और शिव चालीसा का पाठ करें। 

ये भी पढ़ें:– अक्षय तृतीया पर मालामाल होंगे सोने-चांदी के कारोबारी! लगातार बढ़ रही हैं कीमते

वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों को अप्रैल के आखिरी सप्ताह में खूब सोच-समझकर कोई कदम आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी। इस सप्ताह आपको दूसरों पर आंख मूंद कर विश्वास करने से बचना होगा, अन्यथा आप किसी बड़े धोखे का शिकार हो सकते हैं। यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो धन संबंधी लेन-देन को क्लीयर करते हुए आगे बढ़ें। नौकरीपेशा लोगों को अपना काम दूसरों के भरोसे छोड़ने की बजाय खुद करना चाहिए। सप्ताह की शुरुआत में पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद आपकी परेशानी का सबब बन सकते हैं। भूमि-भवन से जुड़े विवाद को लेकर आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर तक काटने पड़ सकते हैं। कुल मिलाकर इस सप्ताह पराक्रम, पुरुषार्थ और विवेक से ही बिगड़े कार्य बनेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में घरेलू महिलाओं का मन धार्मिक कार्यों में रमेगा। प्रेम संबंध के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। लव पार्टनर से मुलाकात में मुश्किलें आने के कारण मन व्यथित रहेगा। युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। वैवाहिक जीवन सामान्य बना रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में उनकी चालीसा का सात बार पाठ करें।

ये भी पढ़ें:युवा बैटर की रोहित शर्मा ने की तारीफ, सुखद फ्यूचर के दिए संकेत, बोले- हम उन्हें कुछ अलग…

धनु
धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह कार्यो में मनचाही सफलता मिलने पर जोश एवं उत्साह बढ़ा-चढ़ा रहने वाला है। बीते समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान निकलेगा। कुल मिलाकर इस सप्ताह आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। व्यवसाय के विस्तार की योजनाएं पूरी होंगी। परिवार से जुड़े किसी बड़े निर्णय को लेते समय परिजनों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको इस सप्ताह अचानक से बड़े लाभ की प्राप्ति हो सकती है। कारोबार के विस्तार की योजनाएं साकार होती नजर आएगी। बाजार में फंसा धन भी अप्रत्याशित रूप से निकल सकता है। बाजार में आपकी साख बढ़ेगी। नौकरीपेशा लोगों को सप्ताह के उत्तरार्ध में कोई बड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है। मनचाही जगह पर तबादले या अहम जिम्मेदारी मिल जाने से मन प्रसन्न रहेगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को शुभ समाचार मिल सकता है। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। परिजन आपके प्रेम को विवाह में तब्दील करने की इजाजत दे सकते हैं। वहीं पहले से शादीशुदा लोगों का समय सुखमय बीतेगा। 

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा और उनके मंत्रों को तुलसी या चंदन की माला से जप करें। 

ये भी पढ़ें– Akshaya Tritiya 2023: वाह आ गई अच्छी खबर, इस अक्षय तृतीया पर फ्री में मिल रहा सोना, इस तरह उठाएं फायदा

मकर
मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत और संबंध दोनों पर बहुत ध्यान देने की जरूरत रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में सेहत संबंधी कोई परेशानी या मौसमी बीमारी आपकी मानसिक एवं शारीरिक पीड़ा का कारण बन सकती है। इस सप्ताह आपको कार्यों में अधिक अनुकूलता नहीं दिखाई दे रही है। ऐसे में आपको अपने कार्य को बड़ी सावधानी के साथ करने की जरूरत रहेगी। नौकरीपेशा लोगों पर इस सप्ताह कामकाज का ज्यादा बोझ बना रहेगा। अपने काम को समय पर पूरा करने के लिए आपको अधिक परिश्रम और प्रयास करने की जरूरत रहेगी। कामकाजी महिलाओं को घर और आफिस के बीच तालमेल बिठाने में मुश्किलें आ सकती हैं। इस दौरान आपको अपने काम करते समय बहुत ज्यादा धैर्य रखने की जरूरत रहेगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों को कारोबार में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको बाजार में अपनी साख बनाए रखने के लिए अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। प्रेम संबंध में किसी भी परेशानी से बचने के लिए अपने रिश्ते का सोशल मीडिया या फिर लोगों के बीच महिमामंडन करने से बचें। कठिन समय में जीवनसाथी आपका संबल बनेगा। 

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करें। साथ ही साथ शिव मंत्र का जप रुद्राक्ष की माला से करें। 

ये भी पढ़ें– The Kapil Sharma Show: कई विवादों में घिर चुका है कपिल शर्मा का शो, दर्ज हुईं FIR, कॉमेडियन को सबके सामने मांगनी पड़ी थी माफी

कुंभ
कुंभ राशि के लोगों को इस सप्ताह पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए। किसी भी बड़े निर्णय को जल्दबाजी या भावनाओं में बहकर लेने से बचें अन्यथा आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है। बीते कुछ समय से आपके जीवन में जो समस्याएं बनी हुईं थीं, उनमें कमी होने के आसार अभी नहीं दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में आपको अपने करियर या कारोबार आदि को लेकर बहुत सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी। इस दौरान आपको अपने कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर और जूनियर दोनों को मिलाकर काम करने की जरूरत रहेगी। भूमि-भवन से जुड़े विवाद को यदि संभव हो तो आपसी बातचीत से सुलझा लें अन्यथा कोर्ट-कचहरी में जाने पर उसके निर्णय के लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी के साथ लूज टॉक करने से बचें अन्यथा आपको दूसरे पक्ष की तरफ से अपमानित होना पड़ सकता है। प्रेम संबंध में लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें। सुखी वैवाहिक जीवन के लिए अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय जीवनसाथी के लिए जरूर निकालें। 

उपाय: प्रतिदिन तन-मन से शुद्ध होकर हनुमत उपासना करें। शनिवार को सतनजा दान करें। 

ये भी पढ़ें–Credit Card का झंझट खत्म! ऐसे बिना पैसे UPI से करें पेमेंट, जानें पूरी डिटेल

मीन
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभ और लाभप्रद साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने करियर या कारोबार से जुड़ी वह शुभ सूचना मिल सकती है, जिसका आपको लंबे समय से इंतजार था। नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति संभव है। आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। लंबे समय से अटके काम पूरे होने पर आप राहत की सांस लेंगे। घर में किसी प्रिय व्यक्ति के आने पर खुशियों का माहौल बना रहेगा। अचानक से पिकनिक-पार्टी या पर्यटन के प्रोग्राम बनेंगे। व्यवसाय से जुड़े लोग इस दौरान अपने कारोबार में अच्छा खास धन लाभ अर्जित करने में कामयाब होंगे। बाजार में आपकी साख बढ़ेगी। घर-परिवार के सदस्यों को पूरा सहयोग और समर्थन हासिल होगा, जिसकी मदद से आप घरेलू मसलों को आसानी से हल करने में कामयाब होंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में मीन राशि के जातकों का अधिकांश समय धर्म-कर्म से जुड़े कार्यों में बीतेगा। इस दौरान तीर्थाटन के योग भी बनेंगे। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बीतेगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी। 

उपाय: प्रतिदिन तुलसी जी की सेवा करें और भगवान विष्णु की पूजा में नारायण कवच का पाठ करें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top