All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Baldness: इस पत्ते के इस्तेमाल से बाल बनेंगे मजबूत और घन, नहीं रहेगा गंजेपन का खौफ

Baldness Prevention: कोई भी इंसान ये नहीं चाहता कि वो यंग एज में ही गंजा हो जाए और फिर शादी के लिए रिश्ते ढूंढ़ने में उसे परेशानी का सामना करना पड़े, ऐसे में वो एक खास घरेलू उपाय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंPOCO ला रहा मिनटों में चार्ज होने वाला 5G Smartphone! डिजाइन देखकर हो जाएगा दिल खुश

Brahmi Amla Hair Oil Benefits: आजकल बालों की समस्या से हर उम्र के लोग परेशान हैं, इसकी वजह सिर्फ जेनेटिक नहीं है, बल्कि गड़बड़ लाइफस्टाइल, टेंशन और अनहेल्दी फूड हैबिट्स हो सकती है. जब हेयरफॉल ज्यादा होने लगे तो हमेशा गंजेपन का डर सताने लगता है क्योंकि बाल उड़ने के बाद कई लोगों को लो कॉन्फिडेंस और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आपके लिए ब्राह्मी के पत्ते काफी काम आ सकते हैं. इसस न सिर्फ हेयरफॉल पर लगाम लगेगी, बल्कि बाल मजबूत, घने और शाइनी हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें– नौकरीपेशा के लिए ITR भरना आसान, सहज और सुगम फॉर्म के लिए सॉफ्टवेयर लांच, कहां और कैसे उठाएं फायदा?

ब्राह्मी के पत्ते को इस तरह करें इस्तेमाल
जरूरी  सामग्री

ब्राह्मी के पत्ते – 50 ग्राम 
तिल का तेल – 1 लीटर
आंवला का रस – 1 लीटर
खस – 2 ग्राम
कपूर – 10 ग्राम
चंदन – 2- ग्राम

इन चीजों की मदद से बनाएं हेयर ऑयल
-इस तेल को तैयार करने के लिए आप सबसे पहले तिल के तेल को किसी बर्तन में गर्म करें.
-अब इसमें ब्राह्मी के पत्ते, खस और चंदन को मिलाकर हल्की आंच में गर्म करें.
-तेल पूरी तरह पकने के बाद इसमें आंवले का रस मिला दें.
-तेल को एक बार फिर अच्छी तरह पकाएं.
-अब गैस को बंद कर लें और इसके ठंडे होने का इंतजार करें.
-ठंडा होने के बाद तेल को सूती कपड़े से छान लें.
-अब इसे शीशे के बोलत में स्टोर कर लें.
-अब ब्राह्मी-आंवला के तेल को बालों में लगाएं.

ये भी पढ़ेंसेफ्टी को लेकर MARUTI का बड़ा कदम! इस ख़ास फीचर्स से लैस की अपनी सभी कारें

ब्राह्मी और आंवला के तेल के फायदे

1. हेयल फॉल को रोकना
ब्राह्मी-आंवला के तेल आपके स्कैल्प को मजबूत बनाते हैं और जिसे बालों को टूटना काफी हद तक कम हो जाता है. इसे अगर रेगुलर इस्तेमाल करेंगे तो बाल की ग्रोथ भी बढ़ जाएगी.

ये भी पढ़ें– Badrinath Dham 2023: आज विधि-विधान के साथ खुल जाएंगे बद्री विशाल के कपाट, इस बार धाम में नजर आएंगे ये बड़े बदलाव; तेजी से चल रहा काम

2. बाल होंगे शाइनी
ब्राह्मी-आंवला के तेल की मदद से आप अपने बालों की चमक में भी इजाफा कर सकते हैं क्योंकि इससे सीबम का उत्सर्जन होने लगता और बालों की जड़ों का पीएच लेवल भी कंट्रोल में रहता है.

3. डैंड्रफ से छुटकारा
जो लोग डैंड्रफ की परेशानी का सामना कर रहे हैं वो ब्राह्मी-आंवला का तेल जरूर लगाएं इससे स्कैल्प को पोषण मिलेगा और डैंड्रफ और बालों में खुजली की समस्या भी हल हो जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top