All for Joomla All for Webmasters
खेल

Rashid Khan अपने घर वालों को नहीं बताते थे टूर पर जाने की बात, छिप कर करते थे पैकिंग, जानें क्यों

स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने बताया कि जब वह अपने परिवार वालों को अपने टूर पर जाने की बात बताते थे तो फिर वह पूरी सोते नहीं थे. इसलिए राशिद उन्हें बिना बताए सभी के सो जाने के बाद अपना बैग पैक करते थे.

ये भी पढ़ेंEPFO; 12वीं पास के लिए 2859 पदों पर बंपर वैकेंसी, आवेदन करने का आज आखिरी मौका, जल्द करें अप्लाई

अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) आईपीएल की भी जान हैं. वह बीते 6 साल से इस लीग में खेल रहे राशिद आज इस लीग में अपना 100वां मुकाबला खेलने उतरे हैं. अपने करियर के शुरुआती 5 सीजन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) में बिताने के बाद अब वह पिछले दो सीजन से गुजरात टाइटन्स (GT) का हिस्सा हैं. लेकिन राशिद का क्रिकेटर बनने का सफर इतना आसान नहीं था. वह अफगानिस्तान में पैदा हुए थे, जहां के मुश्किल हालात किसी से छिपे नहीं हैं. अपने जन्म के कुछ समय बाद ही वह परिवार के साथ पाकिस्तान आ गए थे और यहां एक रिफ्यूजी कैंप में रहते थे. राशिद ने क्रिकेट में यहीं दिल लगाया और वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को अपना आदर्श मानते हैं.

गुजरात टाइटन्स के इस उपकप्तान ने आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच की शुरुआत से पहले बताया कि वह जब अफगानिस्तान के लिए टूर करने लगे थे तो वह अपने घर वालों से यह बात छिपाते थे कि उन्हें कई दिनों के लिए घर से दूर जाकर क्रिकेट खेलना है. राशिद ने बताया कि एक बार तो वह क्रिकेट में बिजी शेड्यूल के चलते 4 सालों तक अपने परिवार से नहीं मिल पाए थे.

ये भी पढ़ेंLPG Cylinder: अब तमिलनाडु सरकार उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से बेचेगी रसोई गैस सिलेंडर!

मैच प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर बात करते हुए राशिद ने कहा, ‘मैं अपने परिवार से 4 साल तक नहीं मिल पाया था. कल टूर पर जाना होता था तो किसी को नहीं बताते था, वरना सबस लोग मेरे लिए रात भर जागते थे. इसलिए मैं बिना बताए ही देर रात अपना बैग पैक करता था.’

राशिद खान के परिवार में उनके अलावा और 5 भाई और 4 बहनें भी हैं. उनके सभी भाई नेचुरली लेग स्पिनर हैं. हालांकि यह साफ नहीं है कि क्या राशिद की तरह वे भी प्रफेशनल क्रिकेट खेलते हैं या नहीं. राशिद खान ने अभी शादी नहीं की है और साल 2018 में उनके पिता, जबकि साल 2020 में उनकी मां का निधन हो चुका है.

ये भी पढ़ेंPOCO ला रहा मिनटों में चार्ज होने वाला 5G Smartphone! डिजाइन देखकर हो जाएगा दिल खुश

इस लेग स्पिनर ने अफगानिस्तान के लिए 5 टेस्ट, 86 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने इन तीनों फॉर्मेट में क्रमश: 34, 163 और 129 विकेट अपने नाम किए हैं. वह आईपीएल में आज अपना 100 मैच खेलने उतरे हैं. इस लीग में वह अब तक कुल 126 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस सीजन उनके प्रदर्शन की बात करें तो वह अब तक खेले 7 मैचों में कुल 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वह पर्पल कैप की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, पहले स्थान पर काबिज मोहम्मद सिराज के नाम भी अभी तक 14 ही विकेट हैं लेकिन वह इकॉनमी रेट के मामले में राशिद से बेहतर हैं और इसलिए ही पहले पायदान पर बने हुए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top