Vivo Y36 4G Launch date : Vivo के इस हैंडसेट की लॉन्चिंग मई में हो सकती है. इसे किफायती सेग्मेंट में लॉन्च किया जाएगा.
Vivo जल्द ही अपनी वाई सीरीज में एक नया स्मार्टफोन Vivo Y36 4G लॉन्च कर सकता है. इससे पहले कंपनी ने Vivo Y78+ को लॉन्च किया था, जिसे हाल ही में चीन में जारी किया गया था. इसमें प्रीमियम डिजाइन, ओएलईडी डिस्प्ले और अन्य फीचर्स थीं. आने वाले स्मार्टफोन Vivo Y36 4G को मई में एक किफायती विकल्प के रूप में लॉन्च होने की उम्मीद है. हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है, लेकिन लीक्स की मानें तो मई में लॉन्च होने के लिए यह तैयार है. डिवाइस को गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया है, जिसके बाद इसके कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें– Agriculture: अरे! कृषि उपज को लेकर वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट, संभावित खतरों के लिए किया अलर्ट
मिड रेंज का फोन होगा Vivo Y36
Vivo Y36 4G को गीकबेंच पर मॉडल नंबर V2247 से देखा गया है. फोन में ‘बंगाल’ कोडनेम वाले मदरबोर्ड के साथ एक प्रोसेसर है और यह 2.4GHz पर क्लॉक किए गए चार कोर और 1.9GHz पर क्लॉक किए गए चार कोर से लैस है. इसके साथ एड्रेनो 610 जीपीयू है. इन स्पेसिफिकेशन से पता चलता है कि डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC से चलेगा.
ये भी पढ़ें–केजरीवाल के सरकारी आवास और 45 करोड़ की चर्चा क्यों
Y36 4G का जो वेरिएंट लिस्ट किया गया है, उसमें 8GB रैम दिख रहा है. लेकिन हो सकता है कि ब्रांड लॉन्च के टाइम पर एक्स्ट्रा स्टोरेज ऑप्शन की घोषणा हो. बेंचमार्क स्कोर के संदर्भ में, Y36 4G ने क्रमशः गीकबेंच के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 410 और 1343 अंक हासिल किए. फोन एंड्रॉइड 13 बॉक्स से बाहर चलेगा.
एक हालिया रिपोर्ट से पता चला है कि स्मार्टफोन को भारत में 18,000 रुपये से 20,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा. ऐसा कहा जाता है कि 90Hz रिफ्रेश रेट और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 6.8 इंच का बड़ा एलसीडी डिस्प्ले मिलने की संभावना है. Vivo Y36 4G में 5,000mAh की बैटरी होगी जो 44डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके साथ 50MP प्राइमरी कैमरा होने की उम्मीद है.