All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Maruti Dzire CNG सिर्फ 1 लाख की डाउनपेमेंट पर लाएं घर, हर महीने देनी होगी इतनी किस्त

Maruti Dzire CNG: मारुति सुजुकी डिजायर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान है. यह LXi, VXi, ZXi और ZXi+ ट्रिम लेवल में आती है, यह कुल 9 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इनमें दो सीएनजी वेरिएंट हैं.

ये भी पढ़ें–May Horoscope 2023: मई महीने में किसका होगा भाग्योदय, किसको मिलेंगे शानदार मौके? पढ़ें मासिक राशिफल

Maruti Dzire CNG Loan EMI Downpament: मारुति सुजुकी डिजायर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान है. यह LXi, VXi, ZXi और ZXi+ ट्रिम लेवल में आती है, यह कुल 9 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इनमें दो सीएनजी वेरिएंट हैं. डिजायर की कीमत 6.44 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है और 9.31 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है. इसमें 1197cc पेट्रोल इंजन आता है, इसके साथ हील फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का भी ऑप्शन मिलता है. इसके पेट्रोल वेरिएंट्स का माइलेज 22.61 kmpl तक का है जबकि सीएनजी वेरिएंट्स का माइलेज 31.12 km/kg तक का है. चलिए, आपको बताते हैं कि अगर आप इसके सीएनजी वेरिएंट्स के लिए 1 लाख रुपये की डाउनपेमेंट करते हैं तो आपको कितनी EMI देनी होगी.

ये भी पढ़ेंSBI Recruitment 2023: स्टेट बैंक में निकली बंपर भर्ती, कोई आवेदन फीस नहीं; ये रहीं पूरी डिटेल

Maruti Dzire VXI CNG Downpayment & EMI

मारुति डिजायर के वीएक्सआई सीएनजी वेरिएंट की कीमत 8.39 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इसकी ऑन-रोड कीमत लगभग करीब 9.44 लाख रुपये है. अगर आप इसके लिए 1 लाख रुपये डाउनपेमेंट करते हैं तो आपको करीब 8.44 लाख रुपये का लोन लेना होगा. लोन की अवधि 5 साल और ब्याज दर 9 पर्सेंट (आमतौर पर इसके आसपास ही रहती है) मान लें तो आपको अगले 5 साल के लिए हर महीने 17,536 रुपये किस्त चुकानी होगी. इसपर आपको कुल करीब 2 लाख रुपये का ब्यान चुकाना होगा.

ये भी पढ़ें– Agriculture: अरे! कृषि उपज को लेकर वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट, संभावित खतरों के लिए किया अलर्ट

Maruti Dzire ZXI CNG Downpayment & EMI
मारुति डिजायर जेडएक्सआई सीएनजी वेरिएंट की कीमत 9.07 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 10.17 लाख रुपये है. डिजायर जेडएक्सआई सीएनजी के लिए अगर आप  1 लाख रुपये डाउनपेमेंट करते हैं तो आपको लगभग 9.17 लाख रुपये का लोन लेना होगा. अगर लोन की अवधि 5 साल और ब्याज दर 9 पर्सेंट मान लें तो अगले 5 साल तक आपको हर महीने करीब 19,050 रुपये ईएमआई चुकानी होगी. इसपर आपको कुल करीब 2.25 लाख रुपये ब्याज चुकाना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top