All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

महाराष्ट्र, गुजरात जाने वाले रेलवे पैसेंजर्स ध्यान दें! कल कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

Indian Railways: अगर आप कल गुजरात या महाराष्ट्र सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जान लें कि कुछ ट्रेनें कैंसिल रहने वाली हैं. यहां चेक करें पूरा शेड्यूल.

Indian Railways: अगर आप हाल-फिलहाल में महाराष्ट्र जाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. वेस्टर्न रेलवे (Western Railways) ने बताया कि वडोदरा-सूरत रेल खंड के कोसंबा-पानोली स्टेशनों के बीच चल रहे डेवलपमेंट के काम को देखते हुए 15 मई को कुछ ट्रेनें कैंसिल रहने वाली हैं, इसके अलावा कई सारी गाड़ियों के रूट्स और शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है. ऐसे में अगर आप भी वलसाड, वडोदरा, सूरत, अहमदाबाद जैसे शहरों के लिए ट्रैवल करने की सोच रहे हैं, तो घर से ट्रेन पकड़ने के लिए निकलने के पहले आप यहां पर अपनी गाड़ी का स्टेटस जरूर चेक कर लें.

ये भी पढ़ेंGas Connection: सीएनजी, पीएनजी कनेक्शन को लेकर आया बड़ा अपडेट, अब होगा ये काम

वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) ने बताया कि वडोदरा-सूरत रेल खंड के कोसंबा-पानोली स्टेशनों के बीच इंजीनियररिंग ब्लॉक के कारण 15 मई, 2023 को कुछ ट्रेनें कैंसिल रहेंगी और कई ट्रेनें आंशिक रूप से कैंसिल रहेंगी.

ये ट्रेनें हुईं कैंसिल

  • गाड़ी संख्या 09161 – वलसाड-वडोदरा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन कैंसिल रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 09162 – वडोदरा-वलसाड पैसेंजर स्पेशल ट्रेन कैंसिल रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 09158 भरूच-सूरत पैसेंजर स्पेशल ट्रेन कैंसिल रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 19035 वडोदगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 19036 अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

ये ट्रेनें आंशिक रूप से कैंसिल

  • गाड़ी संख्या 19101 विरार-भरूच एक्सप्रेस, सूरत-भरूच के बीच कैंसिल रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 22953 मुंबई सेंट्रल- अहमदाबाद सुपरफास्ट, सूरत अहमदाबाद के बीच कैंसिल रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 19034 अहमदाबाद-वलसाड एक्सप्रेस, अहमदाबाद-वडोदरा के बीच कैंसिल रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 22960 जामनगर-वडोदरा सुपरफास्ट, अहमदाबाद वडोदरा के बीच कैंसिल रहेगी.

ये भी पढ़ें Investment Tips: FD में पैसा अटकाने से पहले सावधान! इन नुकसान के बारे में भी होनी चाहिए जानकारी

इन गाड़ियों की बदली टाइमिंग

  • गाड़ी संख्या 14807 भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस, गेरतपुर-वासद के बीच 15 मिनट लेट होगी.
  • गाड़ी संख्या 16209 अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस, गेरतपुर-रनोली के बीच 25 मिनट लेट होगी.

यहां मिलेगी सभी जानकारी

वेस्टर्न सेंट्रल (Western Railway) ने अपने पैसेंजर्स को सलाह देते हुए कहा कि रेल यात्रियों से निवेदन हैं कि वे इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए अपने ट्रैवल को प्लान करें. इसके अलावा अगर आपको अपनी ट्रेन जर्नी से जुड़ी सभी लेटेस्ट जानकारी चाहिए, तो आपको www.enquiry.indianrail.gov.inपर जाकर चेक कर सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top