Rupay SBI paytm Credit Card: NPCI के नलिन बंसल ने कहा कि पेटीएम और एसबीआई कार्ड के साथ एक लंबी पार्टनरशिप शुरू हो रही है. रूपे से लिंक होने पर इस क्रेडिट कार्ड पर आपको UPI की सुविधाएं भी मिलेंगी.
ये भी पढ़ें– Zomato UPI: जोमैटो की यूपीआई सर्विस हुई लॉन्च, पेमेंट के लिए दूसरे ऐप पर रीडायरेक्ट की नहीं होगी जरूरत
Rupay SBI paytm Credit Card: Rupay SBI Paytm Credit Card: SBI Card के 25 साल पूरे होने के मौके पर कंपनी फिनटेक कंपनी Paytm और देश की NPCI (National Payment Corporation of India) के साथ मिलकर एक नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस पार्टनरशिप से निकलकर आया है- Rupay SBI Paytm Credit Card. NPCI के चीफ ऑफ फिनटेक, कॉरपोरेट एंड न्यू इनीशिएटिव नलिन बंसल ने कहा कि पेटीएम और एसबीआई कार्ड के साथ एक लंबी पार्टनरशिप शुरू हो रही है. रूपे से लिंक होने पर इस क्रेडिट कार्ड पर आपको UPI की सुविधाएं भी मिलेंगी. इस क्रेडिट कार्ड पर अलग-अलग कस्टमर के हिसाब से अलग-अलग लिमिट होगी.
ये भी पढ़ें– HDFC Bank Update: RBI ने दी मंजूरी, HDFC में 9.99% हिस्सेदारी खरीदेगा SBIFML; होगा देश का सबसे बड़ा बैंक
NPCI की COO प्रवीणा रॉय ने कहा कि ये पहला क्रेडिट प्रॉडक्ट है जिसे यूपीआई से लिंक किया गया है. सभी लोग यूपीआई यूज़ करते हैं और अपने करंट या फिर सेविंग्स अकाउंट से पेमेंट करते हैं. इस प्रॉडक्ट से यूपीआई स्पेस में ग्राहकों की संख्या और बढ़ेगी. उन्होंने RuPay पर कहा कि हम ऐसे स्तर पर पहुंच गए हैं, जब देश में एक कार्ड स्कीम के तौर पर रूपे परिपक्व हो चुका है. पेटीएम के साथ साझीदारी पर उन्होंने कहा कि यूपीआई इनोवेशन की दुनिया में पेटीएम हमेशा पहले नंबर पर होता है.
ये भी पढ़ें– एसबीआई कार्ड ने पूरे किए 25 वर्ष, इन बड़े ब्रांड्स पर मिल रहे हैं आकर्षक ऑफर्स
पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर ने क्रेडिट कार्ड का विस्तार ग्रामीण बाजार में पहुंचाने पर पूछे गए सवाल पर कहा कि “छोटे शहरों के लिए कार्ड मशीन बहुत उपलब्ध नहीं थीं, जिससे कार्ड का इस्तेमाल डेबिट कार्ड तक सीमित था. लेकिन QR कोड तो हर जगह हैं. और UPI पर RuPay Credit Card के साथ क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में भी तेजी बढ़ेगी.”