All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

क्या फिर नोटबंदी? 2000 रुपये के नोट चलन से बाहर होने के ऐलान पर जानें क्या बोले वित्त सचिव…

money

Demonetisation Again? दो हजार रुपये के नोट चलन से बाहर होने के बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या यह नोटबंदी है? इसका जवाब वित्त सचिव ने दिया है.

Demonetisation Again? भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार शाम (19 मई) को 2,000 रुपये के नोट (2000 Note News) को चलन से बाहर करने का ऐलान किया. हालांकि ये नोट फिलहाल चलते रहेंगे और इन्हें बैंक जाकर बदला जा सकेगा. अगर आपके पास भी 2000 रुपये का नोट है तो चिंता की कोई बात नहीं है. आप 30 सितंबर तक बैंक जाकर इन नोटों को बदल सकते हैं. हालांकि एक बार में सिर्फ 20 हजार रुपये तक के नोट ही बदले जा सकेंगे. इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या यह नोटबंदी है? इसका जवाब वित्त सचिव ने दिया है.

ये भी पढ़ेंसरकार को RBI से मिलने वाला डिविडेंड 3 गुना बढ़ा, खजाने में आएंगे 87416 करोड़ रुपए

वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने बताया कि ये नोटबंदी नहीं है. 2,000 रुपये के नोट को सिर्फ रिप्लेस किया जा रहा है. 2000 का नोट लीगल टेंडर बना रहेगा, इसलिए किसी को कोई तकलीफ नही होगी. उन्होंने कहा कि बैंक 30 सितंबर तक 2,000 के नोट को एक्सेप्ट करेंगे.

वहीं, पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) का भी बयान आया है. पी चिंदबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘उम्मीद के मुताबिक सरकार/आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट वापस ले लिए हैं और नोटों को बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया है. 2000 रुपये का नोट विनिमय का शायद ही लोकप्रिय माध्यम है. हमने नवंबर 2016 में यह कहा था और हम सही साबित हुए हैं. 2000 रुपये का नोट 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटबंदी के ‘मूर्खतापूर्ण निर्णय’ को कवर करने के लिए एक बैंड-एड था. उन्होंने कहा कि 2000 रुपये का नोट कभी भी ‘क्लीन’ नोट नहीं था. इसका उपयोग अधिकांश लोगों द्वारा नहीं किया गया. इसका उपयोग लोग केवल अपने कालेधन को अस्थायी रूप से रखने के लिए करते थे!

ये भी पढ़ें–  पतंजलि को मिला लीगल नोटिस, दंत मंजन में नॉनवेज मिलाने का आरोप, शिकायत में कहा-मछली से बनाया दंत मंजन

चिदंबरम ने कहा कि नोटबंदी के कुछ हफ्ते बाद सरकार/RBI को 500 रुपये के नोट को फिर से पेश करने के लिए मजबूर होना पड़ा. मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर सरकार/RBI ने 1000 रुपये के नोट को भी फिर से पेश किया. नोटबंदी का दौर आ गया है!

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top