Bank Holidays in June 2023: वित्त वर्ष 2023-24 का दूसरा महीना खत्म होने की ओर है. इसके बाद जून की शुरुआत हो जाएगी. अगले महीने यानी जून 2023 में बैकों की बंपर छुट्टियां पड़ने वाली हैं, जिससे कस्टमर्स के बैंकों से जुड़े काम पर असर पड़ सकता है. ऐसे में अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम करना है तो जल्द से जल्द निपटा लें. बैंक का काम करवाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays in March 2022) एक बार जरूर देख लें. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, जून में कुल 12 दिन अवकाश रहेगा. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. आइए जानते हैं कि अगले महीने बैंक कब-कब बंद रहने वाले हैं..
ये भी पढ़ें– RD में निवेश का सुनहरा मौका, ये बैंक निवेशकों को दे रहे 9 प्रतिशत से अधिक की ब्याज दर
जून 2023 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक
4 जून 2023: रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
10 जून 2023: दूसरे शनिवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
11 जून 2023: रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
15 जून 2023: गुरुवार, राजा सक्रांति, मिजोरम और ओडिसा प्रदेश
18 जून 2023: रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
20 जून 2023: गुरूवार, रथ यात्रा, ओडिसा और मणीपुर राज्य
ये भी पढ़ें– ना फॉर्म भरने का झंझट, ना दिखाना होगा पहचान पत्र… कल से ऐसे बदले जाएंगे 2000 रुपये के नोट
24 जून 2023: चौथे शनिवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
25 जून 2023: रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
26 जून 2023: खर्ची पूजा, सिर्फ त्रिपुरा राज्य
28 जून 2023: मंगलवार, ईद उल-अज़हा, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, केरला राज्य
29 जून 2023: गुरुवार, ईद उल-अज़हा, पूरे देश में छुट्टी
30 जून 2023: शुक्रवार, रीमा ईद उल अजाह
ये भी पढ़ें– Tata के बनाए नेटवर्क पर चलेगा BSNL 4G, सरकारी कंपनी ने TCS को दिया 15000 करोड़ से अधिक का ऑर्डर
ऑनलाइन निपटा सकते हैं काम
बैंक बंद रहने के बावजूद ग्राहक कई तरह के कामकाज डिजिटली निपटा सकते हैं. यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है. ऐसे में अगर आपका कोई काम जो डिजटली हो सकता है, उसमें छुट्टियों का कोई असर नहीं होगा. आप आराम से अपना काम निपटा सकते हैं.