All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

योगी सरकार का बड़ा फैसला: यूपी में राशन की दुकानों पर अब दूध, ब्रेड, मसाले समेत मिलेंगी ये 35 चीजें

Yogi Government Big Decision: नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ये सामान उन मुख्य मार्गों पर बनी राशन की दुकानों पर मिलेंगे, जहां से भारी वाहनों का आवागमन हो सके. साथ ही सामानों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जाएगी. खाद्य व रसद विभाग की तरफ से इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंBank Locker Rules: अगर आपके पास भी है लॉकर तो आज ही कर लें ये काम, बैंकों ने दिया अपडेट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आम जनता को बड़ी राहत देते हुए एक अहम फैसला किया है. अब यूपी में उचित दर की सरकारी राशन की दुकानों पर दूध, ब्रेड, मसाले, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, छाते और टॉर्च जैसी 35 जनउपयोगी वस्तुएं मिलेंगी. इस संबंध में सरकार की तरफ से बुधवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया. कहा जा रहा है कि इस फैसले से जहां आम लोगों को दैनिक दिनचर्या की वस्तुएं एक ही दुकान पर उपलब्ध होगी, वहीं इससे राशन की दुकान चलाने वालों के आय में भी वृद्धि होगी.

ये भी पढ़ेंBank Holidays News: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, ₹2,000 का नोट बदलवाना है तो चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सरकारी राशन की दुकानों पर गेहूं, चावल और चीनी के साथ ही गुड़, घी, नमकीन, पैक सूखे मेवे, पैक्ड मिठाई, दूध पाउडर, बच्चों के कपड़े (होजरी), राजमा, सोयाबीन, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, शीशा, झाड़ू, पोछा, ताला, रेनकोट बिकेगा. साथ ही वॉल हैंगर, डिटर्जेंट पाउडर, बर्तन धोने वाला बार, इलेक्ट्रॉनिक सामान, दीवार घड़ी, माचिस, नायलॉन, जूट की रस्सी, प्लास्टिक का पाइप (पानी वाला), प्लास्टिक की बाल्टी, मग और छन्नी की बिक्री भी उचित दर पर होगी.

ये भी पढ़ेंIndia Post Payments Bank: बैंक अकाउंट खुलवाने के बदल गए नियम, मौजूदा ग्राहकों पर क्या होगा असर

इसके अलावा हैंडवॉश, बाथरूम क्लीनर और बेबी केयर उत्पाद जैसे डायपर, बेबी साबुन, मसाज तेल, वाइप्स और बॉडी लोशन भी मिलेंगे. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ये सामान उन मुख्य मार्गों पर बनी राशन की दुकानों पर मिलेंगे, जहां से भारी वाहनों का आवागमन हो सके. साथ ही सामानों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जाएगी. खाद्य व रसद विभाग की तरफ से इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top