All for Joomla All for Webmasters
खेल

IPL 2023 Final: ये कैसा इत्तेफाक! जहां से शुरू हुआ था आईपीएल का सफर, वहीं आकर होगा खत्म, कौन बनेगा चैंपियन?

IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 का फाइनल इस रविवार को 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात ने मुंबई को दूसरे क्वालिफायर में हराकर फाइनल का टिकट कटाया. दिलचस्प बात ये है कि आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआात CSK VS GT के बीच हुए मैच से ही हुई थी और अब फाइनल भी इन्हीं दो टीमों के बीच होने जा रहा.

ये भी पढ़ेंIPL 2023 फाइनल के दौरान एशिया कप पर लिया जाएगा फैसला, BCCI ने इन 3 देशों के क्रिकेट प्रमुखों को किया इनवाइट

नई दिल्ली. IPL 2023 के दूसरे क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराया और इसके साथ ही आईपीएल 2023 की दूसरी फाइनलिस्ट भी मिल गई. 28 मई को आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगा. गुजरात लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचीं हैं और उसके बाद दूसरा खिताब जीतने का मौका है. दिलचस्प बात ये है कि आईपीएल 2023 की शुरुआत इस साल 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मैच से ही हुई थी और अब 73 मैच के बाद आईपीएल के 16वें सीजन का अंत भी इन्हीं दो टीमों के बीच होने वाले फाइनल से होगा.

ये भी पढ़ें BCCI ने किया बड़ा ऐलान, जय शाह ने एशिया कप 2023 के वेन्यू को लेकर अचानक किया ये खुलासा

इसके अलावा एक और संयोग ये है कि गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने लीग स्टेज का अंत पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर रहकर ही किया था. इससे पहले, दोनों टीमों के बीच ही आईपीएल 2023 का पहला क्वालिफायर खेला गया था, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की थी और लीग स्टेज में टॉप करने के बावजूद गुजरात टाइटंस को क्वालिफायर-2 खेलना पड़ा.

ये भी पढ़ेंरोहित शर्मा IPL के एक सीजन में बैट के साथ बॉल से भी थे ‘हिट’,MI के खिलाफ ही ली थी हैट्रिक

गुजरात ने क्वालिफायर-2 में शुभमन गिल के तूफानी शतक की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए थे. इसका पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस 18.2 ओवर में 171 रन बना सकी. हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस ने 62 रन से मुकाबला जीतकर लगातार दूसरे फाइनल में जगह पक्की की.

आईपीएल के 16वें सीजन के ओपनिंग मैच में जब चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने हुए थे तो बाजी हार्दिक पंड्या की टीम ने मारी थी. उस मुकाबले में चेन्नई के 179 रन के टारगेट को गुजरात ने 4 गेंद रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. वहीं, क्वालिफायर-1 में चेन्नई ने गुजरात को 15 रन से हराकर ओपनिंग मैच में मिली हार का बदला ले लिया था.

अब तीसरे मुकाबले की बारी है और ट्रॉफी दांव पर है. देखना दिलचस्प होगा कि धोनी अपने शागिर्द हार्दिक पर भारी पड़ते हैं या फिर पंड्या लगातार दूसरा खिताब जीतने का कारनामा करने में सफल रहते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top