All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Adani Group News : मोटा फंड जुटाने जा रही अडानी की यह कंपनी, कब आएगा IPO? जानिए कंपनी का प्लान

नई दिल्ली : अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अडानी कैपिटल (Adani Capital) फंड जुटाने की योजना बना रही है। इससे पहले इसके आईपीओ (Adani Capital IPO) की लॉन्चिंग से जुड़ी खबरें सामने आ रही थीं। अडानी कैपिटल एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी रणनीतिक और निजी इक्विटी निवेशकों से 1500 करोड़ रुपये जुटाने वाली है। टॉप प्राइवेट इक्विटी फंड्स ने ग्रुप के प्रस्तावित लेनदेन में रुचि भी दिखाई है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि अडानी कैपिटल ने इन्वेस्टमेंट बैंक एवेंडस कैपिटल को इसकी जिम्मेदारी दी है। इन्वेस्टर्स की अपेक्षाओं को देखते हुए कंपनी आगे की योजना बनाएगी।

ये भी पढ़ेंदिमाग में छेद करके सिम कार्ड लगाएंगे Elon Musk ! सरकार ने अप्रूव किया प्रोजेक्ट

90% हिस्सेदारी अडानी ग्रुप के पास

अडानी कैपिटल की 90 फीसदी हिस्सेदारी अडानी ग्रुप के पास है। बाकी हिस्सेदारी मैनेजमेंट टीम के पास है। वित्त वर्ष 2023 के आखिर में अडानी कैपिटल ने 3,977 करोड़ रुपये के एसेट को मैनेज किया था। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया, ‘अडानी कैपिटल अगले 2-3 वर्षों में 10 से 12 हजार करोड़ रुपये के एयूएम को मैनेज करने की योजना पर चल रही है।’

ये भी पढ़ेंबंद बाजार में इन 3 कंपनियों ने निवेशकों की करा दी मौज, मिल रहा 40 रुपए तक डिविडेंड; जानें डीटेल

2024 में आ सकता है आईपीओ

रिपोर्ट के अनुसार, अडानी ग्रुप के प्रवक्ता ने बताया, ‘अडानी ग्रुप रणनीतिक और वित्तीय निवेशकों से अतिरिक्त पूंजी जुटाना चाहता है। जिससे अडानी कैपिटल को स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ाने में सक्षम बनाया जा सके।’ ऐसा अनुमान है कि साल 2024 में अडानी कैपिटल का आईपीओ लॉन्च हो सकता है।

ये भी पढ़ेंVande Bharat Express: मोदी सरकार ने दी आम जनता को राहत भरी खबर, वंदे भारत ट्रेन अब होगी और खास, 30 मई से नई सौगात

अडानी के शेयरों का हाल

अडानी के शेयरों (Adani Group Share) की बात करें, तो अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर शुक्रवार को 0.29 फीसदी बढ़कर 2543.35 पर बंद हुआ था। इसके अलावा अडानी पोर्ट 0.26 फीसदी और एनडीटीवी 4.98 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, अडानी पावर 0.50 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन 4.56 फीसदी, अडानी ग्रीन 0.77 फीसदी, अडानी टोटल 4.44 फीसदी और अडानी विल्मर 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top