IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने हाल ही में दक्षिण भारत की यात्रा कराने के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लॉन्च किया है. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से पर्यटकों को तिरुपति, कन्याकुमारी, रामेश्वरम और मदुरै के दर्शन करवाए जाएंगे. आइए जानते हैं इस खास टूर के डिटेल्स.
IRCTC Tour Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी की ओर से आए दिन पर्यटन स्थलों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों के लिए टूर पैकेज पेश किया जाता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) से ‘दिव्य दक्षिण दर्शन यात्रा’ का संचालन करने जा रहा है. इस पैकेज के जरिए आपको तिरुपति, कन्याकुमारी, रामेश्वरम और मदुरै घूमने का मौका मिलेगा. टूर पैकेज का खर्च 15,900 रुपये से शुरू हो रहा है. सुविधा की बात करें तो टूर पैकेज में खाने पीने, ठहरने के अलावा आपको घूमने के लिए बस भी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें– New Parliament Building के उद्घाटन पर 75 रुपए का विशेष सिक्का जारी, ये हैं खासियतें
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इस पैकेज की जानकारी दी है. इस पैकेज की शुरुआत 23 जून, 2023 को गुजरात के साबरमती से होगी. यह पैकेज 7 रात और 8 दिनों का होगा. खास बात यह है कि आपको केवल पेमेंट करनी है और उसके बाद यात्रा में खाने, पीने और ठहरने की चिंता आपको नहीं करनी है. यह यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए कराई जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन में सफर करने वाले यात्री साबरमती, नडियाद, आनंद, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण, पुणे और सोलापुर स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें– Aadhaar Update: बंद हो रही है ये मुफ्त आधार सर्विस, 14 जून है आखिरी मौका
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम– Divya Dakshin Darshan Yatra (WZBGI04)
डेस्टिनेशन कवर– तिरुपति, कन्याकुमारी, रामेश्वरम और मदुरै
कितने दिन का होगा टूर– 7 रात और 8 दिन
रवाना होने की तारीख– 23 जून, 2023
बोर्डिंग/डिबोर्डिंग पॉइंट– साबरमती, नडियाद, आनंद, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण, पुणे और सोलापुर
मील प्लान– ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवल मोड– भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
क्लास– स्लीपर और थर्ड एसी
ये भी पढ़ें– Sarkari Naukri Railway: रेलवे में सरकारी नौकरी कैसे पाएं? ये हैं एग्जाम और पात्रता
कितना लगेगा किराया?
टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. पैकेज की शुरुआत 15,900 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. अगर स्लीपर में सफर करते हैं तो आपको 15,900 रुपये चुकाने होंगे. अगर थर्ड एसी में सफर करते हैं तो 27,500 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा.
ऐसे करें पैकेज बुक
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और रीजनल ऑफिस के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.