All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

New Parliament Building के उद्घाटन पर 75 रुपए का विशेष सिक्का जारी, ये हैं खासियतें

नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर सिक्के का वजन 34.65 ग्राम से 35.35 ग्राम के बीच है

New Parliament, Rs 75 coin,Parliament building, New Parliament inauguration: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर एक विशेष स्मारक डाक टिकट और 75 रुपए का सिक्का जारी किया. उन्होंने नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में आयोजित उद्घाटन समारोह में सिक्का और डाक टिकट जारी किया.

ये भी पढ़ें Aadhaar Update: बंद हो रही है ये मुफ्त आधार सर्विस, 14 जून है आखिरी मौका

केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सिक्के का वजन 34.65 ग्राम से 35.35 ग्राम के बीच है. अधिसूचना में कहा गया कि सिक्के के एक तरफ बीच में अशोक स्तंभ की छवि है, जिसके एक ओर देवनागरी लिपि में भारत जबकि दूसरी ओर अंग्रेजी में इंडिया लिखा है.सिक्के के अग्रभाग पर बीच में ‘अशोक स्तंभ’ का सिंह शीर्ष है, जिसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा हुआ है.

अशोक स्तंभ के बाईं ओर देवनागरी लिपि में ‘भारत’ शब्द और दाईं ओर अंग्रेजी में ‘इंडिया’ शब्द है. सिक्के के पिछले हिस्से पर संसद परिसर की छवि है. ऊपरी परिधि पर ‘संसी संकुल’ देवनागरी लिपि में और निचली परिधि पर ‘पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स’ अंग्रेजी में लिखा है. संसद परिसर की तस्वीर के नीचे अंतरराष्ट्रीय अंक में वर्ष ‘2023’ लिखा हुआ है. सिक्के का आकार 44 मिमी व्यास के साथ गोलाकार है और इसका वजन लगभग 35 ग्राम है. 200 सेररेशन वाला सिक्का 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा, 5 फीसदी निकेल और 5 फीसदी जिंक से बना है.

ये भी पढ़ें दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट, लिंक रोड से होंगे 4 बड़े फायदे, जानिए इंटरचेंज और रूट

गौरतलब है कि देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ भी मना रहा है. इस अवसर पर एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया गया. इससे पहले आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित किया और लोकसभा कक्ष में ऐतिहासिक ‘सेनगोल’ स्थापित किया, जिसने 1947 में अंग्रेजों से भारतीयों को सत्ता हस्तांतरण को चिह्नित किया. पहले के संसद भवन का उद्घाटन 18 जनवरी, 1927 को तत्कालीन गवर्नर-जनरल लॉर्ड इरविन ने किया था.

ये भी पढ़ें India Post Payments Bank: बैंक अकाउंट खुलवाने के बदल गए नियम, मौजूदा ग्राहकों पर क्या होगा असर

नए संसद भवन में लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 300 सदस्यों के बैठने की क्षमता है. संसद के पिछले भवन में लोकसभा में 543 और राज्य सभा में 250 सदस्यों के बैठने का प्रावधान था. भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए संसद के नवनिर्मित भवन में लोकसभा में 888 और राज्य सभा में 384 सदस्यों की बैठक कराने की व्यवस्था की गई है. दोनों सदनों का संयुक्त सत्र अब लोकसभा चैंबर में हो सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top