All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

MG Gloster का ब्लैक कलर वैरियंट आज देगा दस्तक, उड़ जाएंगे Fortuner के दीवानों के होश; जान लीजिए धमाकेदार फीचर्स

MG Gloster

MG Gloster Black Storm Edition To Be Launched to Today: अगर इंडियन मार्केट में कोई कंपनी Toyota Fortuner को बड़ी टक्कर दे सकती है तो वो है MG Motor की Gloster. अमेरिकी कार निर्माता कंपनी MG Motor, Gloster का एक नया कलर वेरिएंट आज लॉन्च करने वाली है.

ये भी पढ़ें– Simple one vs OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में कौन बेहतर? कम्पैरिजन से समझें

MG Gloster Black Storm Edition To Be Launched to Today: भारतीय ऑटो मार्केट में टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) का दबदबा काफी ज्यादा है. किसी नेता का पोर्टफोलियो हो, गुर्जर की कार हो, Fortuner कई लोगों की पसंद है और इसका ब्लैक कलर वेरिएंट अलग ही कहर ढहाता है. लेकिन अगर इंडियन मार्केट में कोई कंपनी Toyota Fortuner को बड़ी टक्कर दे सकती है तो वो है MG Motor की Gloster. अमेरिकी कार निर्माता कंपनी MG Motor, Gloster का एक नया कलर वेरिएंट आज लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है. MG Motor, Gloster का नया ब्लैक स्ट्रॉम एडिशन आज लॉन्च करने वाली है. अब ये कार Toyota Fortuner को कैसे टक्कर दे सकती है और इस कार में क्या धमाकेदार फीचर्स हैं, यहां इसकी जानकारी लेते हैं. 

ये भी पढ़ें– EX30 Electric SUV होगी Volvo की ग्रीन कार, एंट्री लेवल एसयूवी का टीजर जारी

कंपनी ने जारी किया था टीजर

बता दें कि कुछ दिन पहले कंपनी ने टीजर जारी किया था और इसमें बताया था कि 29 मई को MG Gloster का ब्लैक स्ट्रॉम एडिशन आज लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी थी. हालांकि कंपनी ने अभी तक ये नहीं बताया है कि इसमें क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे. 

एक्सटीरियर में मिल सकते हैं ये बदलाव

कंपनी ने अभी तक फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन कंपनी ने जो टीजर जारी किया है, उसमें पता चल रहा है कि ये कार बाहर से पूरे ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगी. कार के फ्रंट ग्रिल, अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स भी ब्लैक कलर में हो सकते हैं. ग्लॉस्टर (MG Gloster) का एक्सटीरियर क्रोम एलिमेंट्स से भरा हुआ है. इसके अलावा कंपनी ने इस कार में Black Storm का भी बैज लगाकर देगी. 

ये भी पढ़ें– IDBI Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक में नौकरी की भरमार, 34000 मिलेगी सैलरी, ग्रेजुएट करें अप्लाई

कंपनी की तरफ से ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई है कि इंजन में बदलाव किया जाएगा या नहीं लेकिन ऐसी संभावना है कि MG Gloster में 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिल सकता है. ये दो तरह का पावर आउटपुट दे सकता है. बता दें कि ये दोनों इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है. 

इसके अलावा अगर MG Gloster के स्टैंडर्ड वेरिएंट की बात करें तो इस कार में 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमैटेड इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB), हीटेड सीट्स, वायरलैस चार्जिंग, एयर फिल्टर समेत कई फीचर्स मिलते हैं. कीमत की बात करें तो MG Gloster की कीमत 38.08 लाख रुपए (एक्स-शोरू कीमत) है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top