All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

EX30 Electric SUV होगी Volvo की ग्रीन कार, एंट्री लेवल एसयूवी का टीजर जारी

Volvo EX30 Electric SUV वोल्वो EX30 इलेक्ट्रिक SUV C40 और XC40 के बाद ये कार वाहन निर्माता कंपनी का एक पूर्ण इलेक्ट्रिक मॉडल होगा। इसका मुकाबला सीधा Tesla Model Y Volkswagen ID.4 और Kia EV6 से होगा।

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Volvo EX30 Electric SUV: Volvo काफी समय से अपनी आने वाली एंट्री – लेवल इलेक्ट्रिक एसयूवी EX30 का टीजर जारी किया है। ये छोटी लग्जरी ईवी अगले महीने पेश होगी। इससे पहले स्वीडिश वाहन निर्माता कंपनी ने इसकी कई बार टेस्टिग की है। आपको बता दें, वोल्वो EX30 इलेक्ट्रिक SUV C40 और XC40 के बाद ये कार वाहन निर्माता कंपनी का एक पूर्ण इलेक्ट्रिक मॉडल होगा। आने वाली EX30 काफी छोटी होगी XC40 से भी। जो भारत में भी उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें– Delhi Traffic Advisory: रविवार को संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर दिल्ली में कई रास्ते रहेंगे बंद, देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

Volvo EX30 Electric SUV

हालांकि, Volvo EX30 इलेक्ट्रिक SUV में कार ब्रांड के सिग्नेचर स्टाइल तत्व होंगे। जैसा कि टीजर में देखा जा सकता है, एसयूवी में वोल्वो के सिग्नेचर थॉर के हैमर एलईडी हेडलैंप, फ्रंट प्रोफाइल पर एक बंद पैनल और एलईडी टेल लाइट्स मिलेंगे। इतना सब होने के बाद ये कार दूसरी एसयूवी के मुकाबले डिजाइन में काफी शानदार है।

ये भी पढ़ें एक्सपायर क्रेडिट कार्ड पर थमा दिया बिल, अब भरना होगा 2 लाख का जुर्माना, बैंक को मिला नोटिस

Volvo EX30 electric SUV मुकाबला

भारतीय बाजार में जब ये कार लॉन्च होगी इसके बाद इसका मुकाबला सीधा Tesla Model Y, Volkswagen ID.4 और Kia EV6 जैसे प्रतिद्वंद्वियों से होगा। कॉम्पैक्ट EV 2024 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। अब इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Volvo EX30 दो अलग-अलग बैटरी ऑप्शन के साथ आएगी। बेस मॉडल में 51 kWh बैटरी पैक होगा, जबकि उच्च वेरिएंट पहले से और भी अधिक पावरफुल और 69 kWh बैटरी पैक के साथ आएगी। टॉप वैरिएंट एक बार चार्ज करने पर 480 किमी तक की रेंज का दावा करता है।

ये भी पढ़ें– IDBI Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक में नौकरी की भरमार, 34000 मिलेगी सैलरी, ग्रेजुएट करें अप्लाई

Volvo EX30 electric SUV बैटरी पैक

वोल्वो का दावा है कि आने वाली EX30 कार निर्माता की अब तक की सबसे ग्रीन कार होगी, जिसमें कंपनी के किसी भी मॉडल से अब तक का सबसे कम कार्बन फुटप्रिंट होगा। आपको बता दें,  कार XC40 और C40 रिचार्ज मॉडल की तुलना में 25 प्रतिशत CO2 फुटप्रिंट कटौती के साथ आने का दावा करती है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top