All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

HDFC Bank ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, एक साल की एफडी पर मिल रहा बढ़िया रिटर्न

hdfc_bank

HDFC Bank FD Rates देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी की ओर से एफडी की ब्याज दरों को बढ़ा दिया गया है। इसके निवेशकों को 7 प्रतिशत से अधिक का ब्याज बैंक एफडी पर मिल रहा है। (जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की ओर से बल्क एफडी (2 करोड़ से 5 करोड़ से कम की) पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद बैंक में निवेशको को अधिकतम 7.75 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।

ये भी पढ़ेंShark Tank India के Ashneer Grover ने Roadies 19 को किया जॉइन, यूजर्स ने दिए ऐसे अजीब रिएक्शन

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 27 मई, 2023 से लागू हो गई हैं। कोई भी ऑनलाइन या ऑफलाइन इन बैंक एफडी को करा सकता है।

HDFC Bank में Bulk FD पर नई ब्याज दरें

  • 7 दिनों से लेकर 29 दिनों की एफडी – 4.75 प्रतिशत
  • 30 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी – 5.50 प्रतिशत
  • 46 दिनों से लेकर 60 दिनों की एफडी – 5.75 प्रतिशत
  • 61 दिनों से लेकर 89 दिनों की एफडी- 6.00 प्रतिशत
  • 90 दिनों से लेकर 6 महीनों की एफडी- 6.50 प्रतिशत
  • 6 महीने एक दिन से लेकर 9 महीने की एफडी – 6.65 प्रतिशत
  • 9 महीने एक दिन से लेकर 1 साल की एफडी- 6.75 प्रतिशत
  • 1 साल से लेकर 15 महीने की एफडी -7.25 प्रतिशत
  • 15 महीने से लेकर 2 साल की एफडी – 7.05 प्रतिशत
  • दो साल एक दिन से लेकर 10 साल की एफडी-7.00 प्रतिशत

ये भी पढ़ें ITR: नहीं है Form 16 तो कैसे भरें इनकम टैक्स रिटर्न? ये तरीका आपके आने वाला है बहुत काम

वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज

बैंक की ओर से सभी अवधि की एफडी पर वरिष्ठ या 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों को 50 आधार अंक या 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर दी जा रही है। वहीं, अति वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 0.50 प्रतिशत के अतिरिक्त 0.25 प्रतिशत की ब्याज ऑफर कर रही है।

ये भी पढ़ें महज ₹16,000 में करें दक्षिण भारत की सैर, 8 दिनों का पैकेज, IRCTC दे रहा है मौका, कैसे करें बुकिंग

बैंक ऑफ इंडिया ने भी बढ़ाई एफडी पर ब्याज दरें

हाल ही में बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एफडी पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की गई थी। बैंक निवेशकों को एक साल की एफडी पर 7.00 प्रतिशत की ब्याज ऑफर कर रहा है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top