All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Exclusive: पतंजलि फूड्स का OFS जून में आएगा, बाबा रामदेव ने कहा-कंपनी में बड़े फंड्स की दिलचस्पी

FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी पतंजलि फूड्स ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए. जनवरी से मार्च के दौरान कंपनी का प्रदर्शन मिलाजुला रहा. मुनाफे और आय में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली, जबकि कामकाजी मुनाफा घटा है.

FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी पतंजलि फूड्स ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए. जनवरी से मार्च के दौरान कंपनी का प्रदर्शन मिलाजुला रहा. मुनाफे और आय में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली, जबकि कामकाजी मुनाफा घटा है. कंपनी की आगे क्या ग्रोथ स्ट्रैटेजी है? प्रोडक्ट्स लॉन्च को लेकर क्या प्लान है? इन सवालों के साथ-साथ ओवरऑल नतीजों पर योग गुरु बाबा रामदेव ने ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से खास बातचीत की.

ये भी पढ़ें–  Coin Vending Machines: हर आदमी की पहुंच में होगा नया सिक्का, RBI ने बैंकों के साथ मिलकर बनाया ये प्लान

जून में आएगा OFS

बाबा रामदेव ने खास चर्चा में कहा कि पतंजलि फूड्स के ऑफर फॉर सेल यानी OFS पर कहा कि यह जून में आएगा. इसके तहत प्रोमोटर्स अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े फंड्स की कंपनी में निवेश की दिलचस्पी है. कंपनी सिंगापुर, अमेरिका, UK में रोडशोज करने की योजना पर काम कर रही है. पतंजलि फूड्स FMCG सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी के रूप में उभरी है. हम कंपनी की ग्रोथ को और ज्यादा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

ये भी पढ़ें–  Petrol-Diesel Price Today: महीने के आखिरी दिन पेट्रोल-डीजल पर म‍िली खुशखबरी! जान‍िए क्‍या रहा आज का ताजा रेट

फूड बिजनेस से मजबूती मिली

ज़ी बिजनेस पर एक्सक्लूसिव बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा कि कंपनी का पाम प्लांटेशन में अच्छा प्रदर्शन दिखा. नतीजों पर उन्होंने कहा कि कामकाजी मुनाफे का 72 फीसदी हिस्सा फूड से आता है. कंपनी को फूड बिजनेस से मजबूती मिली. रामदेव ने कहा कि फूड बिजनेस से करीब 2000 करोड़ रुपए की आय संभव है. अगले 5 साल में मुनाफा 5000 करोड़ रुपए तक पहुंचाने का टारगेट है.

प्रोडक्ट्स लॉन्च पर क्या है प्लान?

बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि फूड्स आने वाले दिनों में कंपनी खाने के तेल के प्रीमियम प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी. इससे मार्जिन को फायदा होगा. आगे उन्होंने कहा कि कंपनी के फेमस ब्रांड Nutrela के लिए नए मार्केट की तलाश करेंगे.  

ये भी पढ़ें–  Atal Pension Yojana: हर महीने 5000 रुपये देगी सरकार, आपको लगानी होगी बस मामूली रकम

मार्च तिमाही में पतंजलि फूड्स का प्रदर्शन

FMCG कंपनी ने 30 मई तिमाही नतीजे जारी किए. इसमें आय 7872.92 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 6663.72 करोड़ रुपए थी. इसी तरह मुनाफा भी 234.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 263.7 करोड़ रुपए हो गया. हालांकि, मार्जिन 6.09% से घटकर 4.14% रहा. दमदार नतीजों के साथ-साथ 6 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top