All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

BPSC Recruitment 2023: बिहार में होगी शिक्षकों की बंपर भर्ती, 1 लाख 70 हजार से अधिक पदों के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, तेजस्वी यादव ने किया ट्वीट

BPSC Recruitment 2023: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी. बिहार सरकार शिक्षकों की बंपर बहाली करने वाली है. बिहार सरकार ने राज्य में 1 लाख 70 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की बहाली के लिए अधिसूचना जारी की है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्विट कर जानकारी दी.

ये भी पढ़ें–  Business Idea : लाल भिंडी के देश-विदेश में बहुत हैं दीवाने, ऊंचे दाम डिमांड भी ज्यादा, खेती कर लाखों कमाएं

नई दिल्ली: 

BPSC Recruitment 2023: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी. बिहार सरकार शिक्षकों की बंपर बहाली करने वाली है. बिहार सरकार ने राज्य में 1 लाख 70 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की बहाली के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार में शिक्षकों की बंपर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बीपीएस बिहार में शिक्षकों के 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की भर्ती करेगा. राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्विट कर यह जानकारी दी. उन्होंने ट्विट किया ”बिहार सरकार ने 1,70,461 (एक लाख सत्तर हजार चार सौ एकसठ) शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।” 

BPSC Recruitment 2023: 1 लाख 70 हजार से ज्यादा भर्ती

बता दें कि बिहार शिक्षक भर्ती अभियान के जरिए राज्य के पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा, 9वीं कक्षा से 10वीं कक्षा, 11वीं कक्षा से 12वीं कक्षा के लिए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. बीपीएससी नोटिफिकेशन के अनुसार शिक्षा विभाग के तहत विद्यालय शिक्षकों के कुल 1, 70,461 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोग ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इस भर्ती के लिए आयोग ने बिहार राज्य के स्थायी निवासियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. बीपीएससी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जून से भरे जाएंगे. इच्छुक और उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से बिहार शिक्षक भर्ती 2023 नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें–  Stock Market: फिर से 63,000 के स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स, डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे मजबूत

BPSC Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां

बीपीएससी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः  15 जून 2023 से 

बीपीएससी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 12 जुलाई 2023 से 

BPSC Recruitment 2023: एप्लीकेशन प्रोसेस
 

बिहार में शिक्षकों के 1 लाख 70 हजार से अधिक पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in या www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं. इसके बाद निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भर दें. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top