All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

OTT Release This Week: ‘ब्लडी डैडी’ से ‘अवतार’ तक, इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं यह सीरीज और मूवीज

OTT Web Series And Movies: इस हफ्ते घर पर रहेंगे तो आपके लिए ओटीटी पर बहुत कुछ मजेदार होने वाला है.

OTT Web Series And Movies: ओटीटी पर हर हफ्ते दर्शकों को नए कंटेंट का इंतजार रहता है, वेब सीरीज हो या फिल्में दर्शक हमेशा जानना चाहते हैं, इस हफ्ते उन्हें ओटीटी पर क्या-क्या नया देखने को मिलेगा. आप भी ओटीटी पर फिल्मों और वेब सीरीज को फॉलो करते हैं तो हम आपके लिए इस हफ्ते रिलीज होने जा रही वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. डिजिटल स्पेस में यह इस हफ्ते की सबसे बड़ी भारतीय रिलीज है. इसके अलावा कुछ पुरानी फिल्में भी स्ट्रीम की जा रही हैं. वहीं, हिंदी और अंग्रेजी वेब सीरीज की लम्बी कतार है.

ये भी पढ़ें– Entertainment Top News 7 June: 100 रुपये से भी कम हुई द केरल स्टोरी की टिकट, शादी पर बयान को लेकर शाहिद ट्रोल

अवतार- द वे ऑफ वॉटर

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘अवतार- द वे ऑफ वॉटर’ आ जाएगी. दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल अवतार 2 ओटीटी की भी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर पहले रिलीज हो चुकी है, मगर रेंटल प्लान के तहत उपलब्ध थी और फिल्म देखने के लिए अच्छी-खासी रकम खर्च करनी पड़ती थी.

ब्लडी डैडी

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में शाहिद कपूर, संजय कपूर और डायना पेंटी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म Jiocinema पर 9 जून को रिलीज हो रही है.

2018

ये भी पढ़ें– Rozgar Mela: पीएम मोदी गुरुवार को 71 हजार युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, इन क्षेत्रों में लोगों को मिली है नौकरी

साउथ की फिल्म ‘2018′ भी इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज को तैयार है. साउथ की ये चर्चित फिल्म 7 जून को सोनी लिव पर रिलीज होगी. केरल में आई बाढ़ पर बनी इस मूवी ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं और बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है. मलयालम में रिलीज के होने के एक हफ्ते बाद ही इसे तेलुगु, तमिल और हिंदी में भी रिलीज कर दिया गया था.

सर्वम शक्ति मयम

वेब सीरीज ‘सर्वम शक्ति मयम’, एक नास्तिक लेखक और एक अजीब से परिवार की कहानी लेकर आ रही है. इस सीरीज में प्रिया मणि, समीर सोनी, संजय सूरी, अश्लेषा ठाकुर, सुब्बाराजू और अभय सिम्हा रेड्डी प्रमुख भूमिकाओं नजर आएंगे. इसे 7 जून से जी5 पर देखा जा सकेगा.

यूपी 65

निखिल सचान की किताब यूपी 65 पर आधारित वेब सीरीज ‘यूपी 65′ बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों की कहानी को दिखाती है. इसे जियो सिनेमा पर 8 जून को रिलीज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंBiparjoy: खतरनाक रूप लेने वाला है ‘बिपरजॉय’, अगले 24 घंटे में दिखाना शुरू करेगा असर!

गुनेहगार

जी5 पर गुनेहगार स्ट्रीम होगी। आकर्ष खुराना निर्देशित यह फिल्म पिछले साल जी थिएटर पर रिलीज हो चुकी है. इस थ्रिलर फिल्म में श्वेता बसु प्रसाद, गजराज राव और सुमीत व्यास मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top