नई दिल्ली. गुरुग्राम वालों को अब जल्द ही अपने शहर के अंदर घूमने के लिए मेट्रो मिल जाएगी. काफी दिनों से अधर में अटके इस काम को अब केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. इससे पहले हरियाणा से इसे मंजूरी मिल चुकी है. नई मेट्रो लाइन हुड्डा सिटी सेंटर से शुरू होगी और साइबर सिटी तक जाएगी. फिलहाल दिल्ली मेट्रो हुड्डा सिटी सेंटर तक ही जाती है. साइबर सिटी तक का रास्ता मुख्य रूट होगा. वहीं, इस लाइन में से एक डायवर्जन भी निकाला जाएगा जो द्वारका एक्सप्रेसवे तक जाएगा.
ये भी पढ़ें– PM Modi’s US Visit: पीएम मोदी के दौरे को लेकर अमेरिका उत्साहित, पेंटागन ने कहा, ‘ऐतिहासिक यात्रा साबित होगी’
मुख्य रूट पर 26 स्टेशन बनाए जाएंगे, जबकि इसी से निकलने वाली अतिरिक्त लाइन पर एक स्टेशन होगा. इस तरह से गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट में कुल 27 स्टेशन बनाए जाएंगे. यह पूरा प्रोजेक्ट 28.5 किलोमीटर का है. जिसमें से 26.65 किलोमीटर मुख्य लाइन और 1.85 किलोमीटर अतिरिक्त लाइन है.
खर्च और समय
बुधवार को केंद्र सरकार ने की इसकी घोषणा करते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट को अगले 4 साल में पूरा करने का लक्ष्य है और इस पर 5,452.7 करोड़ खर्च होने का अनुमान है. इस लाइन नए गुरुग्राम को पुराने गुरुग्राम से मेट्रो के माध्यम से जोड़ देगी. ऐसा माना जा रहा है कि 2026 तक 5.34 लाख लोग मेट्रो में दैनिक रूप से यात्रा करने वाले होंगे. 2031 तक यह संख्या बढ़कर 7.26 लाख और 2041 तक 8.81 लाख हो जाएगी.
ये भी पढ़ें– ChatGPT की तकनीक सुरक्षित, लेकिन इस पर पूरी तरह निर्भर होना गलत: OpenAI CEO Sam Altman
कौन बनाएगा और कहां बनेंगे स्टेशन
इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HMRTC) की होगी. गुरुग्राम मेट्रो कहीं भी जमीन के नीचे नहीं होगी. यह पूरा रूट एलिवेटेड ही होगा. मुख्य लाइन के 26 स्टेशनों के नाम इस प्रकार हैं- हुड्डा सिट्टी सेंटर, सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर 47, सुभाष चौक, सेक्टर 48, सेक्टर 72ए, हीरो हॉन्डा चौक, उद्योग विहार फेज 6, सेक्टर 10, सेक्टर 37, बसई गांव, सेक्टर 9, सेक्टर 7, सेक्टर 4, सेक्टर 5, अशोक विहार, सेक्टर-3, बजघेरा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर 23ए, सेक्टर 22, उद्योग विहार, उद्योग विहार फेज-5 और साइबर सिटी. अतिरिक्त रूट द्वारका एक्सप्रेसवे (सेक्टर 101) तक जाएगा.
किसके हिस्से कितना खर्च
ये भी पढ़ें– Biporjoy चक्रवात जल्द लेने वाला है विकराल रूप! इन राज्यों में रहने वाले हो जाएं सावधान
प्रोजेक्ट की कुल कॉस्ट में से भारत सरकार 896.19 करोड़ रुपये देगी. इसके बाद हरियाणा सरकार 1432.49 करोड़, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HUDA) 300 करोड़, लोन के जरिए 2688.57 करोड़ रुपये और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए 135.47 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे.