All for Joomla All for Webmasters
टेक

Facebook पर झट से मिल जाएगा Blue Tick, बेहद आसान है प्रोसेस; बस फॉलो करें ये स्टेप्स

How to get Blue Tick on Facebook: इस ब्लू टिक (Blue Tick) सर्विस का फायदा यूजर्स फेसबुक पर मंथली पेमेंट करके उठा सकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है आप आसानी से फेसबुक पर ब्लू टिक पा सकते हैं, जो चंद घंटों में वेरिफाई हो जाती है.

How to get Blue Tick on Facebook: Meta ने भारत में वेरिफिकेशन सर्विस (Verification Service) शुरू कर दी है. इस सर्विस का फायदा iOS और एंड्रॉयड यूजर्स दोनों ले सकते हैं. इस ब्लू टिक (Blue Tick) सर्विस का फायदा यूजर्स फेसबुक पर मंथली पेमेंट करके उठा सकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है आप आसानी से फेसबुक पर ब्लू टिक पा सकते हैं, जो चंद घंटों में वेरिफाई हो जाती है. इसके लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें. 

ये भी पढ़ें–Lok Sabha Election: 2024 चुनाव में बीजेपी बढ़ाएगी अपना कुनबा, पूर्व PM की पार्टी से करेगी गठबंधन!

बता दें, Meta वेरिफिकेशन के साथ फेसबुक यूजर्स दो प्लेटफॉर्म पर सरकारी आईडी के साथ वेरिफिकेशन पा सकते हैं. प्लेटफॉर्म पर ब्लू टिक पाने के साथ- साथ कंपनी इस सर्विस पर यूजर्स को कई दमदार फीचर्स ऑफर करती है. यहां जानिए मेटा वेरिफिकेशन से जुड़े इन खास फीचर्स के बारे में. 

Blue Tick के क्या हैं फायदें? (Benefits of Blue Tick)

  • यूजर्स को प्रोएक्टिव अकाउंट मॉनिटरिंग के इमपर्सोनेशन  पर प्रोटेक्शन और Two-Factor ऑथेंटिकेशन का एक्सेस मिलता है. 
  • इसके अलावा यूजर्स को फेसबुक की स्टोरीज और रील्स के लिए एक्सक्लूसिव स्टीकर्स मिलते हैं. वहीं फेसबुक पर यूजर्स को क्रिएटर्स को सपोर्ट करने के लिए हर महीने 100 स्टार्स का एक्सेस दिया जाता है. 
  • अगर अकाउंट में कोई इश्यू आता है तो उन्हें एक रियल पर्सनल का सपोर्ट मिलता है.
  • वहीं यूजर्स को सर्च, कमेंट और रिकमेंडेशन जैसे प्लेटफॉर्म्स के लिए अच्छी रीच और विजिबिलिटी मिलती है. 
  • जैसे की Meta Verfied सर्विस भारत में उपलब्ध हो गई है, तो आप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इसे नीचे दिए गए आसान स्टेप्स के जरिए पा सकते हैं.
  • मेटा ने बताया था कि अगर आपका वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो जाता है, तो उसके जवाब के लिए आपको 48 घंटे तक का वक्त लगेगा. 

ये भी पढ़ें– Apple Watch जैसी घड़ी सिर्फ 2,499 रुपये में! इतनी मजबूत कि पटकने पर भी न टूटे; जानिए फीचर्स

फेसबुक पर कैसे पाएं Blue Tick (how to get blue tick on Facebook)

Step 1: फेसबुक की मेन प्रोफाइल के मेन्यू पर टेप करें.
Step 2: सेटिंग्स पर जाकर टेप करें.
Step 3: अब अकाउंट सेंटर पर टेप करें और फिर अकाउंट सेटिंग्स में मौजूद मेटा वेरिफाइड पर टेप करें.
Step 4: अगर नाम और प्रोफाइन फोटो के नीचे Meta Verified अकाउंट का ऑप्शन प्रोफाइल में दिख रहा है, तो उस पर क्लिक करें. अब सब्सक्रिप्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
Step 5: अब लिस्ट में शामिल बेनिफिट्स को व्यू करें और कन्टीन्यू पर क्लिक करें.
Step 6: अब पेमेंट पर कन्फर्म करके Pay now पर टेप करें.
Step 7: अब वेरिफिकेशन प्रोसेस को कम्पलीट करने के लिए ID अपलोड करें. 
Step 8: अब प्रोफाइल सेलेक्ट करें, जिसे आप वेरिफाइ करना चाहते हैं. 
Step 9: नाम अपडेट करके सेव करें.
Step 10: अब नेक्स्ट के ऑप्शन पर टेप करें. 
Step 11: अब आइडेंटिफिकेशन के टाइप पर क्लिक करके नेक्स्ट पर क्लिक करें. 
Step 12: अब ID कन्फर्म करके, फोटो क्लिक करें. Step 13: दी हुई जानकारी को कन्फर्म करें और टेप नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें. अगर जानकारी सही से नहीं दिख रही, तो दोबारा ट्राइ करें. 
Step 14: ID की पीछे से फोटो लें और Take photo पर टेप करें. 
Step 15: जानकारी को कन्फर्म करें और सब्मिक कर दें. अगर जानकारी सही से नहीं दिख रही, तो दोबारा ट्राइ करें. 
Step 16: आपकी ID अपलोड होने में समय लेगी थोड़ा, जिसके बाद फिनिश पर टेप करें. 

ये भी पढ़ें– Sonu Sood: ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, शेयर किया हेल्पलाइन नंबर

कितना लगेगा चार्ज? (Price of Blue Tick in India)

यूजर्स को वेरिफाइड ब्लू टिक के लिए ऐप पर मंथली 699 रुपए देने होंगे. ये चार्ज Android/iOS दोनों के लिए एक जैसा है. वहीं कंपनी आने वाले कुछ महीनों में वेब के लिए सब्सक्रिप्शन प्राइस रिवील कर देगी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top