All for Joomla All for Webmasters
टेक

Twitter से कमाई का नया मौका; Elon Musk ने किया ऐलान, रिप्लाई में आए ऐड्स के लिए मिलेगा पेमेंट

Twitter

Twitter Features: एलन मस्क ने कहा, कुछ हफ्तों में, एक्स/ट्विटर क्रिएटर्स को उनके जवाबों में दिए गए विज्ञापनों के लिए भुगतान करना शुरू कर देगा. पहले ब्लॉक भुगतान कुल 5 मिलियन डॉलर है.

ये भी पढ़ें–सस्ता AirTag! एप्पल को कड़ी टक्कर देने के लिए Jio लाया दमदार एयरटेग- जानिए कीमत

Twitter Features: ट्विटर जल्द ही प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स को उनके जवाबों में दिए गए ऐड्स के लिए भुगतान करना शुरू कर देगा. एलन मस्क ने शनिवार को इसकी घोषणा की. शुरुआत करने के लिए ट्विटर ने क्रिएटर्स को भुगतान करने के लिए 5 मिलियन डॉलर अलग रखे हैं. मस्क ने कहा, कुछ हफ्तों में, एक्स/ट्विटर क्रिएटर्स को उनके जवाबों में दिए गए विज्ञापनों के लिए भुगतान करना शुरू कर देगा. पहले ब्लॉक भुगतान कुल 5 मिलियन डॉलर है. उन्होंने कहा कि इसकी एक शर्त ये रहेगी कि क्रिएटर का वेरिफाइड होना जरूरी होगा और केवल वेरिफाइड यूजर्स को दिए जाने वाले ऐड्स ही गिने जाते हैं.

कंटेंट क्रिएटर्स के फायदे की बात

इस सप्ताह की शुरुआत में, मस्क ने एक ऐसी सुविधा की घोषणा की, जिससे कंटेंट क्रिएटर्स को लाभ होगा. उन्होंने कहा, यह प्लेटफॉर्म कंटेंट क्रिएटर्स को सब्सक्राइबर्स (जो ऑप्ट इन करते हैं) के ईमेल एड्रेस मुहैया कराएगा, ताकि क्रिएटर्स इस प्लेटफॉर्म को आसानी से छोड़ सकें और अपने सब्सक्राइबर्स को अपने साथ ले जा सकें. अप्रैल में, मस्क ने घोषणा की थी कि मंच अब ट्विटर से पैसे कमाने में मदद करने के लिए तैयार है. ट्विटर अगले महीने से न्यूज पब्लिशर्स को एक क्लिक के साथ हर आर्टिकल के आधार पर यूजर्स से फीस लेने की भी अनुमति देगा.

“हम इतिहास रच रहे हैं”

उधर ट्विटर की नई सीईओ लिंडा याकारिनो ने शनिवार को कहा कि किसी अन्य प्लेटफॉर्म में वह ताकत नहीं है, जो ट्विटर के पास है और वे इतिहास रचने जा रहे हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में ट्विटर के सीईओ के रूप में एलन मस्क की जगह लेने वाले याकारिनो ने एक ट्वीट में कहा, किसी अन्य मंच के पास यह शक्ति नहीं है और किसी अन्य जगह में वे लोग नहीं हैं, जिनसे मैं इस सप्ताह मिली हूं. बने रहें – हम इतिहास बना रहे हैं. याकारिनो ने कहा, ट्विटर का मिशन स्पष्ट है और सभी को आमंत्रित किया गया है -क्रिएटर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, हर कोई बीच में है. उन्होंने आगे लिखा, पहला हफ्ता काफी नशीला रहा है. ट्विटर जैसा कुछ भी नहीं है, इसके लोग, आप सब और मैं इन सबके लिए यहां हूं.

ये भी पढ़ें–सिर्फ 1515 रुपये में ऐसे मिलेगा 1 साल तक हर रोज 2GB मोबाइल डेटा

ट्विटर के ऐड्स बिक्री में आई है बड़ी गिरावट 

याकारिनो उस समय ट्विटर से जुड़ीं जब अप्रैल में इसकी अमेरिकी विज्ञापन बिक्री में 59 प्रतिशत की गिरावट आई और मई का महीना भी अच्छा नहीं दिख रहा था. द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, 1 अप्रैल से मई के पहले सप्ताह तक पांच सप्ताह के लिए ट्विटर का अमेरिकी विज्ञापन राजस्व 88 मिलियन डॉलर था, जो एक साल पहले के मुकाबले 59 प्रतिशत कम था. रिपोर्ट में कहा गया है, आंतरिक पूवार्नुमानों में, कंपनी ने अनुमान लगाया है कि विज्ञापन बिक्री में गिरावट जारी रहेगी, इसके नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कड़ी चुनौती दी जाएगी. याकारिनो ने पिछले महीने कहा था कि वह ट्विटर 2.0 बनाने और मस्क और लाखों प्लेटफॉर्म उपयोगकर्ताओं के साथ मिलकर कारोबार को बदलने के लिए तैयार हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top