All for Joomla All for Webmasters
टेक

सस्ता AirTag! एप्पल को कड़ी टक्कर देने के लिए Jio लाया दमदार एयरटेग- जानिए कीमत

Jio launched Airtag in India: अगर आप अपना फोन या कोई भी सामान कहीं रख कर भूल जाते हैं तो परेशान न हो अब आप JioTag की मदद से आसानी से उसे ढूंढ सकते हैं.

Jio launched Airtag in India: एप्पल के AirTags को कड़ी टक्कर देने के लिए Reliance ने इंडियन मार्केट में ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइस JioTag उतार दिया है. इस डिवाइस के नाम से ही साफ जाहिर होता है कि ये Apple के AirTag की तरह ही है. इसका इस्तेमाल चीजों को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है, चाहें फिर वो चोरी हो गई हो या फिर गुम. यह ब्लूटूथ के जरिए ट्रैकिंग करता है और इसकी कीमत Airtag से काफी कम है.

ये भी पढ़ें–सिर्फ 1515 रुपये में ऐसे मिलेगा 1 साल तक हर रोज 2GB मोबाइल डेटा

कैसे करें यूज?

इस डिवाइस का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे JioThings ऐप से कनेक्ट करना होगा. इसके सभी फीचर्स और कीमत जानने के लिए नीचे पढ़ें.

JioTag फीचर

Jio बॉक्स में एक अधिक बैटरी और डोरी केबल दे रहा है. इससे यूजर्स को JioTag को अपने सामान से जोड़ना आसान हो जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियोटैग का यूज खोई हुई चीजों का पता लगाने के लिए किया जा सकता है.

फीचर्स कीबात करें, इसमें CR2032 बैटरी दी गई है, जिसे रिप्लेस किया जा सकता है. यह एक साल तक का बैकअप ऑफर करती है. इसकी रेंज इंडोर में 20 मीटर और आउटडोर के लिए 50 मीटर तक है.

JioTag कनेक्टिविटी

ये भी पढ़ें– Facebook पर झट से मिल जाएगा Blue Tick, बेहद आसान है प्रोसेस; बस फॉलो करें ये स्टेप्स

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.1 दिया गया है. अगर आप अपने किसी सामान को कहीं रखा भूल जाएंगे तो JioTag आपकी अलर्ट या वारनिंग देगा कि आप अपने बटुए, चाबियों या किसी अन्य सामान को पीछे छोड़ आए हैं. साथ ही, उस जगह की लोकेशन भी बताएगा, जहां आपने उसे छोड़ा है.

JioTag कम्युनिटी फाइंड फीचर

JioTag में कम्युनिटी फाइंड फीचर दिया गया है. यह विशेष रूप से तब उपयोगी होता है, जब लास्ट डिस्कनेक्शन लोकेशन पर भी यूजर्स अपना सामान नहीं ढूंढ पाता है. वे अपने JioTag को JioThings ऐप पर सर्च करते हुए ढूंढ सकते हैं और Jio कम्युनिटी फाइंड सर्च करेगा और खोए हुए JioTag की साइट को वापस रिपोर्ट करेगा.

बता दें, यह ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. उस पर बताए गए दिशा-निर्देशों को फॉलो करके आप आसानी से JioTag को पेयर कर पाएंगे. इस डिवाइस का साइज 3.82×3.82×0.72 cm और वजन 9.5 ग्राम है.

कितनी है कीमत?

ये भी पढ़ें– एलन मस्क ने जोड़े 39.5 लाख तो नरेंद्र मोदी ने 7 लाख, जानिए बीते 30 दिनों में ट्विटर पर टॉप-10 अकाउंट की कितनी रही फॉलोअर्स ग्रोथ

कंपनी ने अपने इस ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइस JioTag को 749 रुपए में लॉन्च किया है. इसे Jio की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इसकी MRP यानी मार्केट सेलिंग प्राइज 2,199 रुपए है. कंपनी इसे केवल एक ही कलर ऑप्शन व्हाइट में लेकर आई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top