All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Aligarh News: यूपी को मिलेगा पहला हार्डवेयर पार्क, अलीगढ़ में दिग्गज कंपनियों के आने से आएगी रोजगार की बहार

Aligarh News: प्रदेश के पहले हार्डवेयर पार्क में औद्योगिक भूखंड तैयार होंगे जिनकी संख्या कुल 110 होगी. 500 से 800 वर्ग गज तक का एक भूखंड होगा और इसकी दर 20 हजार वर्ग गज तय की गई है. हालांकि इसमें बदलाव भी किया जा सकता है.

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश को पहला हार्डवेयर पार्क मिलने जा रहा है. अलीगढ़ में दिग्गज कंपनियों के आने से एक लाभ रोजगार के क्षेत्र में भी होगा. दरअसल, इस पार्क के नींव रखने, इसके निर्माण और उसके बाद इसमें काम शुरू होने के साथ ही रोजगार के अवसर सामने आएंगे. दरअसल, प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जीटी रोड भांकरी के पास प्रदेश के पहले निजी क्षेत्र के हार्डवेयर पार्क की नींव रखी जाएगी. इसके लिए 13 जून की तारीख को तय किय गया है. 75 बीघा जमीन पर इस विकसित किए जा रहे पार्क के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा 3.50 करोड़ रुपये का कर्ज लिया गया है. यह विकासकार्य प्लेज स्कीम के अंतर्गत हो रहा है. 

ये भी पढ़ेंWorld Day Against Child Labour 2023 : अगर बाल श्रम है अपराध, तो TV और फिल्मों में कैसे काम करते हैं चाइल्ड एक्टर्स? जानिए

जिला स्तर के अधिकारी रखेंगे नींव 
पार्क में औद्योगिक भूखंड को तैयार किया गया है जिनकी संख्या  कुल 110 हैं. 500 से लेकर 800 वर्ग गज का एक भूखंड है और  20 हजार वर्ग गज की दर वाला एक भूखंड है. आने वाले वक्त में इसमें बदलाव भी लाया जा सकता है. औद्योगिक व कॉमर्शियल सेक्टर को एमएसएमई और अन्य उद्योग के लिए जमीनों का आवंटन किया जाएगा. सरकार के संरक्षण में औद्योगिक पार्क को डेवलप किया जाएगा. मंडल और जिला स्तर के अधिकारी इसकी नींव रखेंगे. 

ये भी पढ़ेंAdipurush Movie Ticket: ‘हनुमान जी’ के पास बैठकर देखिए ‘आदिपुरुष’, टिकट प्राइस होगा डबल? मेकर्स ने बताया सच

ऋण की मदद से निर्माण कार्य
संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र सिंह ने बताया कि निजी क्षेत्र का हार्डवेयर पार्क विकसित करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह पहला प्रदेश का पार्क है, जिसकी मंजूरी प्रदेश सरकार ने आवेदन के पंद्रह दिन में दी थी। इसमें प्रदेश सरकार से मिले ऋण की मदद से सडक़, नाली, नाला, बिजली, बाउंड्री का निर्माण कराया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top